डीएनए हिंदी: आइकॉनिक शो फ्रेंड्स(Friends) में चैंडलर बिंग का रोल अदा करने वाले जाने माने एक्टर मैथ्यू पैरी(Matthew Perry) का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. पुलिस ऑफिसर्स ने अनुसार, एक्टर शनिवार को अपने लॉस एंजिल्स स्थित घर में एक हॉट टब में मृत पाए गए हैं.
अमेरिकी कनाडाई कॉमेडी एक्टर और निर्माता मैथ्यू पैरी ने लोकप्रिय सिटकॉम शो फ्रेंड्स के छह कैरेक्टर में मुख्य लीड्स में से एक थे. चैंडलर बिंग की भूमिका के बाद उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. जो कि साल 1994 से लेकर साल 2004 तक यानी की दस सालों तक चला था. साल 2002 में उन्होंने प्राइमटाइम एमी प्राप्त हुए शो के लिए कॉमेडी सीरीज में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन हासिल किया था.
बेस्ट एक्टर के लिए हो चुके हैं नॉमिनेट
पेरी फ्रेंड्स द रीयूनियन का भी हिस्सा थे. खास रीयूनियन एपिसोड जिसमें वो अपने छह मुख्य लीड के साथ नजर आए थे. जो कि साल 2021 में एचबीओ मैक्स में दिखाया गया था. फ्रेंड्स के अलावा एक्टर ने कई अन्य शो में भी काम किया है, जिसमें द गुड वाईफ, द ऑड कपल, स्टूडियो 60 ऑन द सनसेट स्ट्रिप और द बेस्ट विंग में एक्टिंग की है. पॉलिटिकल ड्रामा के लिए उन्हें 2003 और 2004 में प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स में ड्रामा सीरीज में बेस्ट गेस्ट एक्टर के लिए दो बार नॉमिनेट किया गया था.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 का पहला एविक्शन बना ये कंटेस्टेंट, जनता ने नहीं घरवालों ने सुनाया फैसला
कई फिल्मों और शो में कर चुके हैं काम
प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स में उनका चौथा नॉमिनेशन साल 2007 में सीरीज या मूवी में बेस्ट लीड एक्टर के लिए फेमस एजुकेटर रॉन क्लार्क पर आधारित टेलीविजन फिल्म द रॉन क्लार्क स्टोरी के लिए था. दिवंगत अभिनेता ने फूल्स रश इन, द होल नाइन यार्ड्स, बर्ड्स ऑफ अमेरिका और 17 अगेन जैसी कुछ फिल्मों में भी अभिनय किया.
ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा से लेकर करीना कपूर तक, MAMI Film Festival में पहुंचे ये सितारे
कौन थे मैथ्यू पेरी
मैथ्यू पेरी एक्टर जॉन बेनेट पेरी और कनाडाई प्रधानमंत्री पियरे ट्रूडो के साथ प्रेस सचिव सुजैन मैरी लैंगफोर्ड का काम कर चुके के बेटे हैं. एक्टर का जन्म 19 अगस्त 1969 में विलियम्स टाउन में हुआ था. पेरी जिस दौरान एक साल के थे तो उनके पेरेंट्स अलग हो गए थे. आपको बता दें कि मैथ्यू ने बतौर चाइल्ड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. वहीं, बात की जाए उनकी पर्सनल लाइफ की तो एक्टर 54 साल की उम्र में भी अकेले थे. दरअसल, उन्होंने कभी भी शादी नहीं की. हालांकि एक बार उनकी मौली हर्विट्स संग सगाई हुई थी, लेकिन कुछ कारणों से वह टूट गई थी. वहीं, द न्यूयॉर्क टाइम्स में एक्टर ने खुलासा किया था कि वो नशे की लत के आदी हो गए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Friends फेम Matthew Perry का 54 साल की उम्र में हुआ निधन, हॉटटब में मिली बॉडी