बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर और कवि प्रीतिश नंदी (Pritish Nandy Death) का बुधवार को निधन हो गया. उन्होंने 73 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. प्रतिश नंदी एक लेखक भी थे. उनके बेटे कुशन नंदी ने पिता के निधन की जानकारी दी है. अभिनेता अनुपम खेर ने प्रतिश नंदी के निधन पर दुख जताते हुए भावुक पोस्ट लिखा है. उन्होंने कहा कि मेरे दोस्त मैं तुम्हें कभी नहीं भूल पाऊंगा.

अनुपम खेर ने एक्स पर लिखा, 'मेरे सबसे प्रिय और करीबी दोस्तों में से एक प्रीतिश नंदी के निधन के बारे में जानकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूं. अद्भुत कवि, लेखक, फिल्म मेकर और एक साहसी और यूनिक एडिटर/जर्नलिस्ट! वह मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में मेरा सपोर्ट सिस्टम और ताकत का एक बड़ा स्रोत थे. हम एक दूसरे से बहुत सी बातें शेयर करते थे.'

'तुम्हारे साथ बिताए हुए पल हमेशा याद करूंगा'
अभिनेता अनुपम खेर ने आगे लिखा, 'वह सबसे निडर लोगों में से एक थे, जिनसे मैं मिला. मैंने उनसे जीवन में बहुत चीजें सीखीं. पिछले कुछ समय से हमारी ज्यादा मुलाकातें नहीं हो रही थीं. लेकिन एक समय था जब हम अविभाज्य थे. मैं कभी नहीं भूलूंगा जब उन्होंने Filmfare और इससे भी अहम The Illustated Welky के कवर पर रखकर मुझे आश्चर्यचकित कर दिया था. तुम्हारे साथ बिताए हुए पल हमेशा याद करूंगा मेरे दोस्त. Rest well.'

प्रीतिश नंदी की यादगार फिल्में
प्रीतिश नंदी की बेहतरीन फिल्मों के लिए उन्हें कई बार पुरुस्कारों से नवाजा गया था. उन्होंने 1993 में प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस की स्थापना की थी. इस कंपनी का दूरदर्शन चैनल पर एक चैट शो भी आता था. उन्होंने चमेली, कांटे, एक खिलाड़ी एक हसीना, कुछ खट्टी कुछ मीठी, सुर, मुंबई मैटिनी, प्यार के साइड इफेक्ट्स और मीराबाई जैसी फिल्मों का निर्माण किया.

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
film maker pritish nandy passes away made film Chameli Pyaar Ke Side Effects Anupam Kher share emotional post on social media
Short Title
फिल्म मेकर प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में निधन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
film maker pritish nandy (file photo)
Caption

film maker pritish nandy (file photo)

 

Date updated
Date published
Home Title

नहीं रहे Kareena Kapoor को 'चमेली' बनाने वाले फिल्म मेकर प्रीतिश नंदी, अनुपम खेर बोले- नहीं भूलूंगा दोस्त

Word Count
377
Author Type
Author