डीएनए हिंदी: इन दिनों रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) बॉक्स ऑफिस छाई हुई है. रणबीर और बॉबी देओल का एक्शन अवतार फैंस को खूब पसंद आ रहा है. फिल्म ने 3 दिनों में 200 करोड़ कमा (Animal Box Office Collection) डाले हैं. हालांकि, फिल्म के बेहद वायलेंट कंटेंट को लेकर कई लोग नाखुश भी हैं. वहीं, अब इन सबके बीच आमिर खान का एक वीडियो सामने आया है, जो फिल्मों में हिंसा और एडल्ट कंटेंट दिखाने को लेकर बात करते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने जो बातें कही हैं, उसे सुनकर कई लोग 'एनिमल' के डायरेक्टर और फिल्म के 20 मिनट के वायलेंट सीन पर सवाल उठा रहे हैं.
दरअसल, आमिर खान का एक थ्रौबैक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो किसी इंटरव्यू के दौरान फिल्म के कंटेंट को लेकर बात करते दिख रहे हैं. आमिर खान इस वीडियो में बता रहे हैं कि किस तरह फिल्मों को हिट बनाने के लिए सबसे आसान कंटेंट है वॉयलेंस और सेक्स. उन्होंने कहा कि 'कुछ इमोशन होते हैं जो ऑडिएंस को भड़काने के लिए बहुत आसान होते हैं, इसमें से एक है हिंसा और दूसरा है सेक्स. वो डायरेक्टर्स जो फिल्मों में स्टोरी दिखाने, इमोशन दिखाने या सिचुएशन क्रिएट करने के लिए क्रिएटिव तौर पर टैलेंटेड नहीं होते हैं वो हिंसा और सेक्स जैसे कंटेंट पर डिपेंड होते हैं, अपनी फिल्में हिट करवाने के लिए'. यहां देखें आमिर खान का इंटरव्यू- ये भी पढ़ें- Animal Box Office Collection Day 3: रणबीर कपूर की फिल्म ने वीकेंड पर तोड़ डाला ये रिकॉर्ड, जानें कितनी हुई कमाई
Love this. Need more of these interviews today. pic.twitter.com/zsq3I4cRlo
— Sophie | Free Palestine 🍉 (@azenithromycin) December 2, 2023
आमिर ने आगे कहा कि 'मेरे हिसाब से बहुत ही गलत सोच है. हो सकता है कि कई बार फिल्ममेकर्स को कामयाबी मिल जाए लेकिन इससे समाज को बहुत नुकसान होता है. ये बहुत गलत बात है. मैं समझता हूं कि सिनेमा के लोग नैतिक तौर पर जिम्मेदार हैं. जो ऑडिएंस हमारी फिल्में देख रही है, उनके दिमाग पर जाहिर तौर पर असर पड़ता है. फिल्म बनाते वक्त हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हम ऐसी कोई चीज ना दिखाएं जिदगा बुरा असर हो'. आमिर खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कई लोग आमिर की बातों से 'एनिमल' के मेकर्स को सबक लेने के लिए कहते नजर आ रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'जिनके पास टैलेंट नहीं वो फिल्में हिट कराने को दिखाते हैं हिंसा', Animal के बीच वायरल हुआ आमिर खान का वीडियो