डीएनए हिंदी: FIFA World Cup 2022: पठान (Pathaan) फिल्म को लेकर चल रहे विवाद के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने लुसैल स्टेडियम (Lusail Stadium) में फीफा विश्व कप ट्रॉफी पर से पर्दा हटाकर इतिहास रच दिया. दीपिका पादुकोण के साथ फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को पूर्व स्पेनिश गोलकीपर Iker Casillas ने लॉन्च किया. दीपिका पादुकोण ने फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लॉन्च कर इतिहास रचा. ऐसा करने वाली वो पहली ग्लोबल स्टार बन गईं. हालांकि इन सबके बीच वो ट्रोल (Deepika Padukone Louis Vuitton outfit) भी हो रही हैं. जी हां, अपने आउटफिट को लेकर दीपिका फिर से एक बार ट्रोल होना शुरू हो गई हैं.
फीफा विश्व कप फाइनल के लिए दीपिका पादुकोण को एक सफेद शर्ट और लेदर के ओवरकोट पर एक काले रंग की बेल्ट के साथ ढीली काली पैंट पहने देखा गया था. अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए उन्होंने बालों का स्लीक बन बना रखा था. जहां एक तरफ फैंस उनकी स्माइल पर दिल हार बैठे तो वहीं कई लोग उनके इस लुई वुइटन आउटफिट से नाराज दिखे.
दरअसल दीपिका लग्जरी ब्रांड लुई वुइटन की बैंड एम्बेसडर हैं. उन्हें इसी आउटफिट को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. जैसे ही फीफा से उनके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर सामने आए, दीपिका को उनके स्टाइल को लेकर कई लोगों ने ट्रोल कर दिया.
ये भी पढ़ें: Pathaan विवाद के बीच Deepika Padukone ने FIFA World Cup 2022 की ट्रॉफी से उठाया पर्दा, रच दिया बड़ा इतिहास
एक यूजर ने लिखा, "लुई वुइटन आपको उसे पहनने के लिए कुछ बेहतर देना चाहिए था, आप उसके साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं?" एक अन्य ने पूछा, "दीपिका बैग में क्या है?" तीसरी ने कहा, "लेकिन क्यों, क्या इन्होंने डफेल बैग की तरह कपड़े पहने हैं.
ये भी पढ़ें: Deepika Padukone और Nora Fatehi में हुई Hotness की जंग, जानिए FIFA 2022 में किसने लगाई आग
दीपिका पादुकोण को फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लॉन्च करने के लिए इसलिए चुना गया क्योंकि इस ट्रॉफी का केस ग्लोबल लग्जरी ब्रांड लुई विटॉन (Louis Vuitton) ने बनाया और डिजाइन किया था. दीपिका इस लग्जरी ब्रांड की एंबेसेडर हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
FIFA World Cup में अपने आउटफिट को लेकर ट्रोल हुईं दीपिका, लोगों ने लगा दी क्लास