सोनू सूद (Sonu Sood) की स्टारर फिल्म फतेह (Fateh) , जो कि घोटाले और साइबर क्राइम पर बनी है, वो आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म का निर्देशन खुद सोनू सूद ने किया है. यह बतौर डायरेक्शन एक्टर की पहली फिल्म है. फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) भी नजर आई हैं. फिल्म में सोनू सूद एक स्पेशल ऑप्स ऑफिसर की भूमिका में नजर आए हैं, जो कि साइबर अपराधियों से लड़ते हैं. हालांकि फिल्म की रिलीज के बाद मेकर्स की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि यह पायरेटेड वर्जन में रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई है. 

यह फिल्म अब 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p और HD कई रिज़ॉल्यूशन में Filmyzilla, Movierulz, टेलीग्राम और तमिलरॉकरज़ समेत कई प्लेटफार्मों पर मौजूद है. रिपोर्ट्स के अनुसार फतेह मूवी डाउनलोड, फतेह मूवी एचडी डाउनलोड, फतेह तमिलरॉकर्स, फतेह फिल्मीजिला, फतेह टेलीग्राम लिंक्स और फतेह मूवी फ्री एचडी डाउनलोड जैसे शब्द ऑनलाइन सर्च किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Fateh Review: बेहतरीन डायरेक्शन और एक्शन का मेल है सोनू सूद की फतेह, दिखाती है साइबर क्राइम की हकीकत

अनऑथराइज्ड वेबसाइटों पर फतेह का पायरेटेड वर्जन देखना काफी दिक्कतों भरा है. ये वेबसाइटें मैलवेयर, स्पाइवेयर और रैंसमवेयर है. यह 1957 के कॉपीराइट अधिनियम के तहत एक गंभीर अपराध है और अनऑथराइज्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से फिल्म तक पहुंचने से बचने की सलाह दी जाती है. वहीं, फिल्म ऑनलाइन लीक होने से इसकी कमाई पर असर हो सकता है. फतेह पहले ही देश भर में सैकड़ों सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. सिनेमाई सेटिंग में फिल्म को देखना सुरक्षित और एंटरटेनिंग है.

यह भी पढ़ें- Karan Veer, Rajat या Vivian नहीं, Sonu Sood की Fateh में ये Bigg Boss 18 कंटेस्टेंट आएगा नजर

फिल्म में नजर आए ये कलाकार

फिल्म को लेकर बात करें, तो सोनू सूद की फतेह दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म के निर्देशन और एक्टिंग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस मूवी के एक्शन थ्रिलर और कहानी ने लोगों को खासा इंप्रेस किया है. फिल्म में सोनू सूद और जैकलीन के अलावा विजय राज, नसीरुद्दीन शाह, दिब्येंदु भट्टाचार्य, प्रकाश बेलावाड़ी और शिव ज्योति राजपूत अहम भूमिका में नजर आए हैं. 

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म

शक्ति सागर प्रोडक्शंस और ज़ी स्टूडियोज़ के बैनर के तहत सोनाली सूद और उमेश कुमार बंसल द्वारा निर्मित, फ़तेह सिनेमाघरों बाद डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Fateh Sonu Sood Jacqueline Fernandez Action thriller Film leaked online
Short Title
Fateh के मेकर्स को लगा झटका,रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई सोनू सूद की फिल्म
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Fateh
Caption

Fateh 

Date updated
Date published
Home Title

Fateh के मेकर्स को लगा झटका, रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई सोनू सूद की फिल्म

Word Count
425
Author Type
Author