फिल्म-फतेह
डायरेक्टर – सोनू सूद 
कास्ट - सोनू सूद, जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज, नसीरुद्दीन शाह, दिब्येंदु भट्टाचार्य, प्रकाश बेलावादी, शिव ज्योति राजपूत
रेटिंग – 3.5

सोनू सूद (Sonu Sood) लंबे वक्त के बाद बड़े पर्दे पर उतरे हैं. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म फतेह (Fateh) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फतेह सोनू सूद की डायरेक्शनल डेब्यू फिल्म है. सोनू सूद इसमें बतौर लीड रोह नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez), विजय राज (Vijay Raaz) और नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) होंगे. यह फिल्म साइबर क्राइम पर बनी है. जिसमें भरपूर एक्शन और ड्रामा है. फिल्म में इमोशन्स भी भर भर को देखने को मिलेंगे.  तो चलिए एक नजर डालते हैं फिल्म पर. 

कुछ ऐसी है फतेह की कहानी

फिल्म में सोनू सूद फतेह का किरदार निभा रहे हैं.  इसमें दिखाया गया है कि सोनू सूद अपनी एक शांत और सुकून भरी जिंदगी जी रहे थे, लेकिन उनके ही पहचान की एक लड़की साइबर क्राइम का शिकार हो जाती है. जिसके बाद फतेह अपनी पुरानी लाइफ में वापस लौटता है. उस लड़की को साइबर जाल से बाहर लाने के लिए खुशी का किरदार निभा रही जैकलीन फर्नांडिस साथ देती है. दोनों मिलकर एक खतरनाक गैंग से भिड़ते हैं. 

फतेह में जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे. कई सीन्स ऐसे भी हैं, जिन्हें देख आप हैरान रह जाएंगे. इन सीन में काफी खून खराबा भी दिखाया गया है. फिल्म में इमोशनल सीन भी दिखाए गए हैं, जो आपको भावुक कर सकती है. बता दें कि "फतेह" में एक्शन सीन हॉलीवुड के जाने-माने एक्शन कोरियोग्राफर ली व्हिटेकर (जिन्होंने फास्ट एंड फ्यूरियस, कैप्टन मार्वल और जुरासिक पार्क जैसी फिल्मों में काम किया है) ने सीन को डिज़ाइन किए हैं.

यह भी पढ़ें- केवल 99 रुपये में देख पाएंगे Sonu Sood की Fateh, मुनाफे को लेकर एक्टर ने कही दिल जीतने वाली बात

सोनू सूद ने किया शानदार काम

सोनू सूद के डायरेक्शन को लेकर बात करें, तो यह उनकी पहली डायरेक्शन फिल्म है. सोनू ने अपने पहले डायरेक्शन फिल्म के मुताबिक बेहतरीन काम किया है. वह इसमें एक्शन और इमोशंस के साथ इंसाफ करने में कामयाब रहे हैं और वह हर सीन में दर्शकों को कुछ नया दिखा पाए हैं. इसके अलावा फिल्म में उनकी एक्टिंग हमेशा की तरह शानदार रही है. सोनू सूद एक कमाल के एक्टर है और उन्होंने इस फिल्म में भी ये साबित किया है. फिल्म के फाइटिंग सीन्स में वह परफेक्ट बैठे हैं. बता दें कि यह पहली बार है जब सोनू सूद इस तरह के किरदार में नजर आए हैं. वहीं, जैकलीन भी इस फिल्म में शानदार अंदाज में नजर आई हैं और उन्होंने अच्छा काम किया है.

यह भी पढ़ें- CM बनने वाले थे Sonu Sood, मिल गया था ऑफर, फिर क्या हुआ, क्यों किया इनकार?

फिल्म में दिया गया शानदार म्यूजिक

फिल्म की बाकी चीजों को लेकर बात करें, तो इसका साउंडट्रेक, म्यूजिक काफी शानदार है. इस फिल्म में कई शानदार गानें है, जो आपको काफी पसंद आएंगे, जिसमें से हिट मैन, टू द मून, फतेह कर फतेह, वाहेगुरु कहे मन मेरा शामिल है. "फतेह" के म्यूजिक एल्बम में अरिजीत सिंह और बी प्राक ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. 

आपको बता दें कि सोनू सूद की यह फिल्म शक्ति सागर प्रोडक्शंस और ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित और अजय धामा द्वारा सह-निर्मित है.

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Fateh Review Sonu Sood Jacqueline Fernandez starrer Action Drama Is A Must Watch Movie
Short Title
Fateh Review: बेहतरीन डायरेक्शन और एक्शन का मेल है सोनू सूद की फतेह, दिखाती है स
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Fateh film
Caption

Fateh film

Date updated
Date published
Home Title

Fateh Review: बेहतरीन डायरेक्शन और एक्शन का मेल है सोनू सूद की फतेह, दिखाती है साइबर क्राइम की हकीकत

Word Count
574
Author Type
Author