सोनू सूद (Sonu Sood) स्टारर एक्शन थ्रिलर फतेह 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन भी खुद सोनू सूद ने किया है. फिल्म साइबर क्राइम पर आधारित है. इस मूवी में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez), नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah), विजय राज (Vijay Raaz) और दिव्येंदु भट्टाचार्य (Dibyendu Bhattacharya) अहम रोल में नजर आए हैं. वहीं, फिल्म अब दो महीने बाद ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर जानकारी सामने आ गई है. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.
शक्ति सागर प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज के बैनर तले बनी फिल्म सोनाली सूद और उमेश केआर बंसल की निर्मित है. यह अब ओटीटी पर 7 मार्च से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. ओटीटी को लेकर एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है. उन्होंने पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, '' जब बात इंसाफ की हो, तो सिर्फ एक नाम काफी है. फतेह. फतेह अब केवल जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है.
यह भी पढ़ें- Sonu Sood ने फ्रॉड केस में जारी अरेस्ट वारंट पर तोड़ी चुप्पी, दुखी हो कही ये बात
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
फिल्म फतेह की कहानी एक शख्स फतेह के बारे में है, जिसका किरदार सोनू सूद निभा रहे हैं, जो कि फिल्म में एक्स स्पेशल ऑप्स ऑफिसर हैं, जो पंजाब में अपनी एक शांति भरी लाइफ जीता है और अपने अतीत को पीछे छोड़ चुका है. हालांकि जब गांव की एक लड़की निम्रत कौर एक साइबर क्राइम का शिकार होती है, तो फतेह उसे बचाने के लिए निकलता है और इसमें उसकी मदद हैकर खुशी शर्मा(जैकलीन फर्नांडीज) करती है. फिल्म एक्शन से भरपूर है.
फतेह ने की थी इतनी कमाई
आपको बता दें कि फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि फतेह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी. दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक 40 करोड़ के बजट में बनी फतेह ने दुनिया भर में करीब 18 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन किया था. फिल्म उम्मीद के मुताबिक कमाई करने में नाकामयाब रही थी.
सोनू सूद ने फिल्म की ओटीटी रिलीज पर कही ये बात
वहीं, अपने डायरेक्शन की शुरुआत को लेकर सोनू सूद ने कहा था, '' फतेह का किरदार निभाते हुए डायरेक्शन में कदम रखना एक अमेजिंग सफर था, चैलेंजिंग और एक्साइटिंग दोनों ही. मुझे हमेशा से एक्शन से गहरा लगाव रहा है और यह देखना हैरानी है कि मेरे फैंस भी इसे उतना ही पसंद करते हैं. फतेह के साथ हम चीजों को दूसरे लेवल पर ले जाना चाहते हैं. यह केवल साइबर क्राइम के बारे में नहीं है, यह एक रियल एनर्जी, एक्शन से भरपूर राइड है. एक्टिंग और डायरेक्शन के बीच बैलेंस बनाना एक सीखने वाला अनुभव था. कैमरे के सामने परफॉर्म करना और उसके पीछे क्रिएटिव फैसले लेने के बीच लगातार बदलाव करना, लेकिन इतनी अमेजिंग टीम होने से यह सब सही लगता है. मैं इंतजार नहीं कर सकता कि हर कोई इसे जियोहॉटस्टार पर देखें और उसी एक्साइटमेंट को फील करे जो हमने इस कहानी को बनाते हुए की.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Fateh film
OTT रिलीज को तैयार है Fateh, जानें किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे Sonu Sood की फिल्म