डीएनए हिंदी: Farhan Akhtar Birthday: बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) को अपनी वर्सेटिलिटी के लिए जाना जाता है. किसी किरदार में किस तरह से जान फूंकनी है, यह कला फरहान को बखूबी आती है. सन 1991 में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर आइए जानते हैं फरहान अख्तर से जुड़ी कुछ खास बातें-

बता दें कि मशहूर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar)  के बेटे होने के बावजूद फरहान का अपना एक संघर्ष रहा है. एक्टर कॉलेज ड्रॉपआउट हैं. कॉलेज से निकलने के बाद फरहान लगभग 2 सालों तक घर में ही बैठे रहे. घर के अंदर भी एक्टर पूरा दिन बस फिल्में ही देखा करते थे. एक इंटरव्यू के दौरान इस किस्से को याद करते हुए फरहान ने बताया था, 'मुझे यूं ही घर में समय बरबाद करता देख मेरी मां बहुत परेशान हो गईं थी. इतना ही नहीं, उन्होंने मुझे घर से निकालने की धमकी तक दे डाली थी.'

यह भी पढ़ें- Sonakshi Sinha से हूबहू क्यों मिलता है Reena Roy का चेहरा, सालों बाद एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी  

मां की धमकी ने बदल दी किस्मत
फरहान की मां हनी ईरानी ने उनसे कहा था कि अगर वे जिंदगी में कुछ नहीं कर पाए तो वो उन्हें घर में रहने नहीं देंगी. इस बात का एक्टर पर घहरा असर पड़ा था. उसी दिन से फरहान ने सोच लिया था कि अब वो और समय हाथ से फिसलने नहीं देंगे. मां की धमकी के बाद एक्टर ने अपने पिता की तरह स्क्रीनप्ले लिखना शुरू कर दिया. इसी कड़ी में उन्होंन 'दिल चाहता है' जैसी शानदार फिल्म की कहानी लिख डाली. इतना ही नहीं, फरहान ने खुद इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया और इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. इस फिल्म के बाद एक्टर ने साल 2004 में 'लक्ष्य' का भी डायरेक्शन किया. उनकी इस फिल्म की भी जमकर तारीफ हुई थी.

मल्टी टैलेंटेड एक्टर हैं फरहान
फरहान एक शानदार एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर, स्क्रीनराइटर, लिरिक्स राइटर, प्रोड्यूसर और बेहतरीन सिंगर भी हैं. उन्होंने साल 2008 में फिल्म 'रॉक ऑन' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इस फिल्म में एक्टर ने गाने भी गाए. रॉक ऑन के लिए फरहान अख्तर को कई अवॉर्ड्स भी मिले. लोगों ने उनकी एक्टिंग और बेहतरीन गानों की खूब तारीफ की. इसके बाद तो उन्होंने कभी पीछे मुड़कर ही नहीं देखा. 

यह भी पढ़ें- Katrina Kaif की बॉडी डबल Hiba Trabelssi हो चुकीं हैं मानव तस्करी की शिकार, कहानी सुनकर रूह कांप जाएगी

'भाग मिल्खा भाग' ने दिलाई अलग पहचान
'भाग मिल्खा भाग (Bhaag Milkha Bhaag)' फरहान अख्तर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर ने इस फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए सिर्फ 11 रुपये फीस के तौर पर लिए थे. इस फिल्म में फरहान ने अपनी एक्टिंग का ऐसा लोहा मनवाया जिसे उनके चाहने वाले आज तक नहीं भूल पाए हैं.

कितनी है नेट वर्थ
बात अगर नेट वर्थ की करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर एक महीने में करीब 1.8 करोड़ रुपये कमाते हैं. वहीं, उनकी सालाना कमाई करीब 22 करोड़ रुपये है. एक्टिंग और निर्देशन के अलावा फरहान कई ब्रांड के विज्ञापन भी करते हैं, जिससे उनकी मोटी कमाई होती है. फरहान अख्तर लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन हैं. उनके पास सबसे महंगी गाड़ी पोर्श केयमन है जिसकी कीमत 1.07 करोड़ रुपये है. इसके अलावा अभिनेता के पास रेंज रोवर, मर्सिडीज वेंज और होंडा सीआरवी जैसी लग्जरी गाड़ियां भी हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 


 

Url Title
Farhan Akhtar birthday actor mother threatened dil chahta hai famed charged 11 rupees for bhaag milkha bhaag
Short Title
Farhan Akhtar Birthday: फरहान अख्तर ने बेघर होने के डर से बनाई थी पहली फिल्म
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Farhan Akhtar Birthday: मल्टी टैलेंटेड एक्टर हैं फरहान
Date updated
Date published
Home Title

Farhan Akhtar ने बेघर होने के डर से बनाई थी पहली फिल्म, इस शख्स की धमकी ने बदल दी थी किस्मत