बॉलीवुड की जानी मानी फिल्ममेकर फराह खान इन दिनों कभी अपने व्लॉग्स को लेकर तो कभी कुकिंग रियलिटी शो Celebrity MasterChef को लेकर चर्चा में रहती हैं. शो में फराह खान जज के तौर पर नजर आ रही हैं. वहीं वो अपने व्लॉग को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. अपने नए व्लॉग में, फराह एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना से मिली. इसी दौरान फराह ने याद किया कि जब वो नई-नई शादी कर के आई थीं, तो उनकी सास चाहती थीं कि वो पारंपरिक पत्थर का उपयोग करके मसाले पीसें. 

2004 में फराह खान ने शिरीष कुंदर से शादी की थी. हाल ही में उन्होंने करिश्मा तन्ना से मुलाकात की और इसी दौरान फराह ने बताया कि शादी के बाद उनकी सास चाहती थीं कि वो पारंपरिक तरीके यानी सिलबट्टे पर मसाले पीसें. उन्होंने याद किया कि कैसे उनकी सास उन्हें मिक्सर का इस्तेमाल करता देख निराश हो गई थीं.

अपने नए व्लॉग में करिश्मा तन्ना के साथ खाना बनाते समय फराह खान ने कहा 'एक बार मेरी सास ने मुझसे कहा, इन मसालों को पीसने वाले पत्थरों का उपयोग करके हाथ से पीसना. इन्हें मिक्सर में मत पीसना. मैं ऐसा था, 'किसके पास इतना टाइम है भाई?' तब उनकी सास ने कहा 'ये मसाले खाने का स्वाद अच्छा बनाते हैं.' जिस पर फराह ने तुरंत जवाब दिया 'वे दोनों तरह से अच्छे लगते हैं.'

ये भी पढ़ें: करोड़पति फिल्ममेकर Farah Khan के पास पिता को दफनाने के लिए नहीं थे पैसे, पूरी कहानी सुनकर रो पड़ेंगे

इससे पहले  Celebrity MasterChef के होली स्पेशल एपिसोड के दौरान फराह ने कहा था कि उन्हें उनकी सास ने आज तक कुछ नहीं खिलाया है. वो सिर्फ अपने बेटे के लिए खाना लाती हैं. उन्होंने कहा 'अब जब वो एपिसोड देखेंगी तो कहेंगी- तुझे मेरा खाना पसंद नहीं है, इसलिए मैं तुझे नहीं खिलाती!'

ये भी पढ़ें: '100 किलो की थी..ट्रेन पर कैसे चढ़ेंगी?' छैया छैया सॉन्ग के लिए इस एक्ट्रेस को Farah Khan ने किया था रिजेक्ट, सालों बाद हुआ खुलासा

फराह बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर हैं. उनके पति शिरीष कुंदर लाइमलाइट से दूर रहते हैं. वो भी एक फिल्ममेकर हैं. फराह से उनकी मुलाकात 2004 में उनकी फिल्म मैं हूं ना में काम करने के दौरान हुई थी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Farah Khan reveals her mother in law expected her manually grind spices using stone when she got married shirish kunder
Short Title
करोड़ों कमाने वाली Farah Khan को जब सास ने सिलबट्टे पर मसाले पीसने को कहा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Farah Khan
Caption

Farah Khan 

Date updated
Date published
Home Title

करोड़ों कमाने वाली Farah Khan को जब सास ने सिलबट्टे पर मसाले पीसने को कहा, सुनकर ऐसा था रिएक्शन 

Word Count
389
Author Type
Author