मकसूद महमूद अली उर्फ लकी अली (Lucky Ali) देश के बेहतरीन सिंगर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में कई यादगार गाने दिए हैं. इस बार वो अपने सॉन्ग को लेकर नहीं बल्कि एक पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गए हैं. सिंगर ने ट्विटर यानी एक्स (Lucky Ali latest post) पर एक पोस्ट लिखा है जिसे पढ़कर लोग हैरान हैं. उन्होंने एक मुस्लिम होने के बारे में बात की है. लकी का कहना है कि मुस्लिम होना 'अकेलापन' है. सिंगर का ये पोस्ट तेजी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
लकी अली ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने दुनिया में एक मुस्लिम व्यक्ति होने के बारे में बात करते हुए अपने दिल की बात कही है. उन्होंने कहा कि दोस्त साथ छोड़ देते हैं और मुस्लिम लोगों पर ‘आतंकवादी’ होने का आरोप लगाया जाता है. लकी ने लिखा 'आज दुनिया में मुस्लिम होना एक अकेलापन है. पैगंबर की सुन्नत का पालन करना एक अकेलापन है, आपके दोस्त आपको छोड़ देंगे, दुनिया आपको आतंकवादी कहेगी.'
फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्होंने ऐसा पोस्ट क्यों किया और इसे करने के पीछे का कारण क्या था. हालांकि लोग इसपर काफी रिएक्शन दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: एक्टिंग में बुरी तरह से फ्लॉप रहे ये 7 बॉलीवुड सिंगर
बता दें कि लकी अली देश के जाने माने एक्टर और कॉमेडियन मेहमूद के बेटे हैं. मकसूद महमूद अली उर्फ लकी ने कई शानदार गाने गाए हैं जो लोगों को आज भी काफी पसंद आते हैं. वो एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुके हैं पर लोगों को उनकी एक्टिंग कुछ खास नहीं लगी थी.
1996 में अपने खुद का एल्बम 'सुनो' (Sunoh) रिलीज करने के बाद से ही लकी अली लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बना चुके थे. 2000 में आई ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' का गाना एक पल का जीना से उन्हें रातों रात शोहरत मिली थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Lucky Ali लकी अली
'दुनिया आतंकवादी कहेगी', मुस्लिमों को लेकर ये क्या बोल गए Lucky Ali