डीएनए हिंदी: रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण(deepika Padukone) की फिल्म ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawani Hai Deewani) ऑल टाइम सुपरहिट है. फिल्म में एक्ट्रेस एवलिन शर्मा(Evelyn Sharma) भी नजर आई थीं. एवलिन के किरदार ने लोगों को काफी अट्रैक्ट किया था. वहीं, हाल ही में एवलिन ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ एक गुड न्यूज शेयर की है.
दरअसल, एवलिन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपने मां बनने की खुशखबरी दी है. एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनी हैं. उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है और इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपने बेटे का नाम भी बताया है. एवलिन ने कैप्शन में लिखा- मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं बच्चे को जन्म देने के तुरंत बाद इतना अमेजिंग महसूस कर सकती हूं. मैं बहुत खुश हूं कि मैं छतों पर जाकर जोर जोर से गा सकती हूं. मेरे छोटे से बेटे आर्डन को हेलो कहें. एवलिन ने इस पोस्ट के साथ अपनी और बेटे की तस्वीर शेयर की है. उन्होंने इस दौरान अपने बेटे का चेहरा छुपाया हुआ है.
ये भी पढ़ें- फिल्म के सेट पर हुए भेदभाव को याद कर छलका Richa Chadha का दर्द, वैनिटी वैन से फेंक दिया था सामान
फैंस ने दी एवलिन को बधाई
वहीं, एक्ट्रेस के पोस्ट शेयर करने के बाद उनके फैंस भी लगातार कमेंट कर रहे हैं. फैंस लगातार एवलिन को उनके दूसरी बार मां बनने पर बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये खबर सुनकर बहुत खुशी हुई. आप दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Lust Stories 2 की इस एक्ट्रेस ने किया खुलासा, इंटीमेट सीन से पहले अनुराग कश्यप ने पूछी थी पीरियड्स डेट, जानें वजह
साल 2021 में की थी एक्ट्रेस ने शादी
आपको बता दें कि जनवरी 2023 में एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर अनाउंसमेंट की थी. इससे पहले उन्होंने 2021 में अपने पहले बच्चे यानी की एक बेटी को जन्म दिया था.. बता दें कि एवलिन ने 2021 में ही तुषान भिंदी के साथ शादी की थी, उसके बाद से वह अपनी शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रही हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Evelyn Sharma: एवलिन शर्मा
दूसरी बार मां बनी 'ये जवानी है दीवानी' की Evelyn Sharma, तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस ने जाहिर की खुशी