डीएनए हिंदी: बॉलीवुड जगत से एक दुखद खबर सामने आई है. मशहूर डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ (Esmayeel Shroff) अब इस दुनिया में नहीं रहे. 62 साल की उम्र में मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. इस खबर के सामने आते ही बॉलीवुड की गलियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. तमाम फिल्मी सितारे और फैंस फिल्म मेकर को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

थोड़ी सी बेवफाई से मिली पहचान
जानकारी के अनुसार, ब्रेन स्ट्रोक के चलते उनकी मृत्यु हुई. इस्माइल को शुरू से ही फिल्मों का शौक था. अपने करियर के दौरान उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया लेकिन सबसे ज्यादा शोहरत उन्हें 80 के दशक में बनाई गई फिल्म 'थोड़ी सी बेवफाई' (Thodi si Bewafaii)  से मिली. इस फिल्म को उनके भाई मोइनुद्दीन ने लिखा था. इसके अलावा उन्होंने 'आहिस्ता आहिस्ता', 'अगर' 'बुलंदी', 'सूर्या', 'गॉड एंड गन', 'पुलिस पब्लिक', 'निश्चय', 'दिल... आखिर दिल है', 'झूठा सच', 'लव 86', 'जिद', 'थोड़ा तुम बदलो थोड़ा हम' जैसी तमाम हिट और चर्चित फिल्मों का निर्देशन किया है.

यह भी पढ़ें- Rishi Sunak के PM बनने से यह मशहूर फिल्ममेकर खुश, कहा- Britain में झाडू-पोंछा करते थे भारतीय

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्माइल श्रॉफ को बीते 29 अगस्त को ब्रेन स्ट्रोक आया था जिसके चलते उनके शरीर का दायां हिस्सा पूरी तरह से लकवाग्रस्त हो गया. वो चलने-फिरने में असमर्थ थे. पिछले कई दिनों तक मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनका इलाज चला और अभी कुछ ही दिन पहले डायरेक्टर अस्पताल से छुट्टी लेकर घर आए थे. हालांकि, यहां बुधवार सुबह करीब 6.40 बजे वे अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गए, जिसके बाद उन्हें फिर अस्पताल ले जाया गया और आखिरकार मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के चलते उनका निधन हो गया. 

तमाम बड़े सितारों के साथ किया काम
अपने फिल्मी सफर के दौरान इस्माइल श्रॉफ ने राजकुमार, राजेश खन्ना, विनोद खन्ना, नसीरुद्दीन शाह, जैकी श्रॉफ से लेकर सलमान खान तक कई बड़े सितारों को निर्देशित किया था. हालांकि, फिल्मी जगत में कदम रखने से पहले वे इंजीनियरिंग के स्टूडेंट थे. उन्होंने Tiruchirappalli से साउंड इंजीनियरिंग की थी लेकिन फिर फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई की तरफ रुख कर लिया. यहां शुरुआत में उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया और फिर पहली ही फिल्म 'थोड़ी सी बेवफाई' से लोगों के बीच पहचान बनाने में कामयाब रहे. अब उनके निधन की खबर से पूरे फिल्मी जगत में दुख की लहर दौड़ पड़ी है. 

यह भी पढ़ें- Sridevi ने पति का Cigarette Addiction छुड़ाने को खतरे में डाली थी अपनी जान, Janhvi Kapoor ने किया खुलासा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Esmayeel shroff Bollywood famous director passed away at 62 brain stroke
Short Title
Esmayeel shroff: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ का निधन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Veteran Bollywood Director Esmayeel Shroff
Date updated
Date published
Home Title

Esmayeel shroff: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ का निधन, 62 साल की उम्र में ली अंतिम सांस