बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi), जिनका कल यानी कि 24 मार्च को 46वां जन्मदिन था. उन्होंने पाकिस्तानी एक्टर जावेद शेख के साथ साल 2008 की फिल्म जन्नत में काम किया था. जावेद शेख (Jawed Sheikh) ने दावा किया था कि जन्नत (Jannat) के सेट पर इमरान ने उनके साथ गलत बर्ताव किया था. इन दावों को लेकर अब इमरान ने रिएक्ट किया है और आरोपों को उन्होंने अजीब बताया है. 

दरअसल इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू के दौरान इमरान ने जावेद के दावों पर कहा, '' यह अजीब है. मैं तब 20 साल का था और वह मेरी उम्र का नहीं है, इसलिए हम कभी दोस्त नहीं थे. मैं उनके साथ नहीं घूमता था, लेकिन मुझे ऐसा कुछ भी याद नहीं है जो वह कह रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, '' मुझे नहीं पता कि जावेद साहब अपने साथ क्या लेकर गए, लेकिन यह निश्चित तौर से कुछ ऐसा है, जिसे उन्होंने 16-17 साल तक संभाल कर रखा है. जहां तक मेरा सवाल है, यह गलतियों की एक बड़ी कॉमेडी है जो एक ऐसी चीज में बदल गई है, जिसके बारे में मुझे कुछ भी नहीं पता.

यह भी पढ़ें- कंफर्म हुई Emraan Hashmi की Awarapan 2, फिल्म के सीक्वल पर आ गया बड़ा अपडेट

जावेद ने इमरान पर लगाए थे आरोप

आपको बता दें कि हाल में रमजान ट्रांसमिशन के दौरान आज एंटरटेनमेंट के यूट्यूब शो में आए जावेद शेख ने दावा किया कि जब वे पहला बार मिले थे, तो इमरान ने उन्हें नजरअंदाज किया था. उन्होंने साउथ अफ्रीका के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में अपनी पहली मुलाकात को याद किया, जहां वह इमरान से पहली बार मिले थे और तब उन्होंने उनसे हाथ मिलाने की कोशिश की थी, लेकिन इमरान से उन्हें ठंडा रिएक्शन मिला था. उन्होंने आगे कहा कि इमरान ने अपना चेहरा दूसरी तरफ घुमा लिया था, जिससे वह अपमानित महसूस कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- Awarapan का आएगा सीक्वल या होगी री-रिलीज! जुम्मे के दिन Emraan Hashmi ने वीडियो शेयर कर बढ़ाई एक्साइटमेंट

उन्होंने आगे कहा, '' मैंने सोचा, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे बड़े स्टार्स मेरा बहुत सम्मान करते हैं, मुझे जावेद जी कहते हैं और इस युवा लड़के का यह रवैया है. वह खुद के बारे में क्या सोचता है. उन्होंने आगे ये भी कहा कि बाद में पूरी शूटिंग के दौरान उन्होंने इमरान को नजरअंदाज किया. 

इस फिल्म में जल्द नजर आएंगे इमरान

काम को लेकर बात करें तो इमरान हाशमी को आखिरी बार अमेजॉन प्राइम वीडियो की फिल्म ऐ वतन मेरे वतन में देखा गया था. इसके बाद वह जल्द ही फिल्म आवारापन 2 में नजर आएंगे, जिसको लेकर उन्होंने 24 मार्च यानी कि अपने बर्थडे पर अपडेट शेयर किया था. यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Emraan Hashmi react On Jawed Sheikh Claims he Behave Rudely With Him On Set Jannat
Short Title
Jawed Sheikh ने Emraan Hashmi पर लगाया था गलत बर्ताव का आरोप, अब एक्टर ने किया र
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Emraan Hashmi, Jawed Sheikh
Caption

Emraan Hashmi, Jawed Sheikh

Date updated
Date published
Home Title

Jawed Sheikh ने Emraan Hashmi पर लगाया था गलत बर्ताव का आरोप, अब एक्टर ने किया रिएक्ट

Word Count
474
Author Type
Author