बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के साथ सोमवार को एक हादसा हो गया. हैदराबाद में फिल्म 'गुडाचारी 2' की शूटिंग के दौरान उनके गले में चोट लग गई. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें इमरान हाशमी की गर्दन पर गहरा कट दिखाई दे रहा है . हालांकि, जख्म ज्यादा गहरा नहीं है. डॉक्टरों ने उनकी पट्टी कर दी.
इमरान हाशमी के गले पर चोट की खबर सुनते ही फैंस में चिंता दौड़ गई. सोशल मीडिया पर उनकी सेहत के बारे में जानने के लिए उतावले दिखे. मुंबई में उनकी पीआर टीम ने बताया कि 45 साल के इमरान हाशमी हैदराबाद में 'गुडाचारी 2' की शूटिंग कर रहे थे.
Goodachari 2 साल 2018 में प्रदर्शित तेलुगु एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘गुडाचारी’ का सीक्वल है, जिसमें दक्षिण के स्टार अदिवी शेष भी हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म के एक सीन की शूटिंग के दौरान अभिनेता को चोट लग गई. हालांकि अब वे ठीक हैं. चिंता की कोई बात नहीं हैं. डॉक्टरों ने उनका ट्रीटमेंट कर दिया है.
एक्टर के चोट की कुछ तस्वीरें सामने आई है. जिनमें एक तस्वीर में उनके गले पर कट का निशान और दूसरी तस्वीर में मरहम-पट्टी नजर आ रही है. उनकी गर्दन पर बैंडेज लगी हुई है.
Emraan Hashmi gets injured during 'Goodachari 2' in Hyderabad
— ANI Digital (@ani_digital) October 7, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/3YH9usgzOv#EmraanHashmi #Injury #G2 pic.twitter.com/FCcLRMWxTP
हाशमी ने अपने अभिनय की शुरुआत हिंदी फिल्म 'फुटपाथ' (2003) में मुख्य भूमिका के साथ की थी. अब तक के अपने दो दशक लंबे करियर में उन्होंने दर्जनों फिल्मों में काम किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Emraan Hashmi के गले में लगी चोट, Goodachari 2 की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा