कंगना रनौत (Kangana Ranaut) स्टारर और निर्देशित फिल्म इमरजेंसी (Emergency) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. लगातार कई बार तारीखें टलने के बाद आखिरकार फिल्म ने थिएटर्स में दस्तक दी है. यह फिल्म 1975 में पूर्व प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी के द्वारा लगाई गई इमरजेंसी की कहानी है. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने इंदिरा गांधी का रोल अदा किया है और वह अपने इस किरदार में भी खूब बेहतरीन लग रही हैं. वहीं, ट्विटर पर भी दर्शक कंगना के किरदार की तारीफ कर रहे हैं, तो चलिए एक नजर डालते हैं लोगों के रिएक्शन पर.
कंगना रनौत ने फिल्म इमरजेंसी के जरिए पहली बार अपने निर्देशन की शुरुआत की है. इस फिल्म का लेखन भी कंगना ने किया है. वहीं, इसमें कई बेहतरीन कलाकार भी नजर आए हैं. इसमें अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन जैसे एक्टर्स नजर आए है.
यह भी पढ़ें- अब इस राज्य में बैन होगी Kangana Ranaut की Emergency? रिलीज से चंद घंटे पहले एक्ट्रेस को लगा झटका
दर्शकों के रिएक्शन पर नजर डालें तो लोग मूवी की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अभी इमरजेंसी देखी.किसी भी भारतीय राजनेता पर बेस्ट बायोपिक. कंगना रनौत के लिए एक और नेशनल अवॉर्ड. 4 स्टार.
Just watched #Emergency. ..oustanding.best biopic on any Indian politician...another National award for #KanganaRanaut.4 stars
— Subhashk Jha (@SubhashK_Jha) January 16, 2025
वहीं, दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा- 4.5 स्टार. एक लंबे वक्त के बाद अच्छी बायोपिक देखी. फिल्म पूरी तरह से इंदिरा गांधी को सम्मान देती है. इसमें उनके बलिदान और गलतियों को दिखाया गया है और क्लियरली उन्हें एक मजबूत नेता के रूप में पेश किया गया है. कंगना रनौत एक्सेपशनल हैं.
#EmergencyReview :
— Tejas (@Tejas01679537) January 16, 2025
⭐️⭐️⭐️⭐️💫
4.5/5 stars.
After a long time saw a good Biopic.The film completely gives a respect to Indira https://t.co/7WbKUhSQFC depicts her sacrifices and mistakes and Cleary portrays her a strong leader. #KanganaRanaut is exceptional 🔥🔥#Emergency. pic.twitter.com/jPe9YbicuY
यह भी पढ़ें- Salman Khan संग कैसा है Kangana Ranaut का रिश्ता, 'क्वीन' ने किया खुलासा
आज 99 रुपये में देख सकेंगे इमरजेंसी
आपको बता दें कि फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने दर्शकों के लिए एक बेहतरीन ऑफर दिया है. तरण आदर्श ने ट्विटर पर पोस्ट कर जानकारी दी कि सिनेमा लवर डे के मौके पर इमरजेंसी की टिकट 17 जनवरी के लिए 99 रुपये कर दी गई हैं. उन्होंने पोस्ट लिखा, '' कंगना रनौत 'इमरजेंसी' टिकट कल 99 रुपये पर. इस #CinemaLoversDay पर कंगना रनौत स्टारर इमरजेंसी कल केवल 99 रुपये में देखें [17 जनवरी 2025].
KANGANA RANAUT: 'EMERGENCY' TICKETS AT ₹99/- *TOMORROW*… This #CinemaLoversDay, watch #Emergency, starring #KanganaRanaut, for just ₹ 99/- TOMORROW [17 Jan 2025]... OFFICIAL POSTER.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 16, 2025
Book your tickets 🔗: https://t.co/CWPlrhva1Q
Produced by #KanganaRanaut, #RenuPitti,… pic.twitter.com/smkE9kSm0o
आपको बता दें कि कंगना रनौत स्टारर इमरजेंसी की निर्माता एक्ट्रेस के अलावा रेनू पिट्टी हैं.यह फिल्म जी स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बनी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Emergency
Emergency Review: इंदिरा गांधी के रोल में चमकीं Kangana Ranaut, आपातकाल के काले दिनों को किया उजागर