कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी (Emergency) का दूसरा ट्रेलर आज मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. दूसरे ट्रेलर रिलीज के बाद दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है. कंगना इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आने वाली हैं. वह फिल्म में सिर्फ एक्टिंग ही नहीं कर रही बल्कि उन्होंने इसे डायरेक्ट भी किया है. यह उनकी बतौर निर्देशक पहली फिल्म है. तो जैसा कि दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है, चलिए इसपर एक नजर डालते हैं. 

ट्रेलर की शुरुआत अनुपम खेर से होती है, जो कि इंदिरा गांधी को जेल से बैठकर लेटर लिख रहे होते हैं और कहते हैं कि माननीय प्रधानमंत्री जी अब आप कुर्सी पर नहीं एक शेर पर सवार हैं. जिसकी दहाड़ और हुंकार पूरे विश्व में गूंजती है. इसके बाद कंगना की इंदिरा गांधी के रोल में एंट्री होती हैं और इस दौरान वह इमरजेंसी घोषित करने की तैयारी करती हैं. राष्ट्रपति जी कंगना से कहते हैं इमरजेंसी की घोषणा करने के लिए पूरी कैबिनेट की सहमति चाहिए होती है, जिसपर इंदिरा कहती हैं कि वो ही कैबिनेट है. इसके बाद देश भर में इमरजेंसी के बाद पैदा हुए हालातों की झलक दिखाई जाती है. इस बीच इंदिरा कहती हैं कि सत्य को जीताने का एकमात्र रास्ता है युद्ध. ट्रेलर में दिखाया जाता है कि इमरजेंसी लागू होने के बाद देश के हालात काफी खराब हो जाते हैं. इस दौरान इंदिरा से कुर्सी खाली करने की भी मांग की जाती है. ट्रेलर का अंत कंगना के एक डायलॉग से होती है, जिसमें वह कहती हैं. इंदिरा ही भारत है, भारत ही इंदिरा है.

यह भी पढ़ें- प्रीति जिंटा से यामी गौतम तक, Kangana Ranaut ने हिमाचली महिलाओं पर कही ये बात

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार

बता दें कि 2025 में 1975 की इमरजेंसी के 50 साल पूरे हो गए हैं. कंगना ने अपने इस ट्रेलर में इंदिरा गांधी के किरदार से काफी हैरान कर दिया है. उन्होंने सिर्फ इंदिरा गांधी की आवाज ही कॉपी नहीं की है, बल्कि चाल ढाल, तौर तरीके में उनका प्रदर्शन अव्वल नजर आ रहा है. फिल्म में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण के रोल में नजर आएंगे और श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में दिखाई देंगे. इसके अलावा फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रोल में मिलिंद सोमन, पुपुल जयकर के रोल में महिमा चौधरी और जगजीवन राम के रोल में दिवंगत सतीश कौशिक दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें- Emergency विवाद के बीच Kangana Ranaut ने अपने लिए खरीदी कार, कीमत जान होंगे हैरान

फिल्म को लेकर कंगना ने कही ये बात

कंगना रनौत ने फिल्म को लेकर कहा, '' चुनौतियों से भरी एक लंबी यात्रा के बाद, मुझे खुशी है कि हमारी फिल्म इमरजेंसी आखिरकार 17 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. यह कहानी सिर्फ एक विवादास्पद नेता के बारे में नहीं है, यह उन विषयों पर प्रकाश डालती है. आज रिपब्लिक डे से ठीक एक सप्ताह पहले रिलीज होने से सफर मुश्किल और जरूरी है. यह हमारे संविधान के लचीलेपन पर विचार करने और अपने प्रियजनों के साथ फिल्म का एक्सपीरियंस करने का सही समय है. 

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि कंगना निर्देशित और लिखित यह फिल्म जी स्टूडियोज, मणिकर्णिका फिल्म्स और रेनू पिट्टी द्वारा निर्मित है. म्यूजिक संचित बल्हारा और जी.वी प्रकाश कुमार ने दिया है. यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Emergency Trailer 2 Kangana Ranaut Look Amazing As Indira Gandhi Declared War Film Release in 17 January
Short Title
Emergency Trailer 2: इंदिरा गांधी के रोल में बेखौफ दिखीं Kangana Ranaut,कर दी यु
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Emergency
Caption

Emergency

Date updated
Date published
Home Title

Emergency Trailer 2: इंदिरा गांधी के रोल में बेखौफ दिखीं Kangana Ranaut,कर दी युद्ध की घोषणा

Word Count
585
Author Type
Author