कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म इमरजेंसी (Emergency) का दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार है. फिल्म की शूटिंग बहुत पहले ही खत्म हो गई थी, लेकिन इसकी रिलीज में काफी देरी हो रही थी. दरअसल, फिल्म बीते दिनों काफी विवादों में रही है. फिल्म को CBFC से सर्टिफिकेट मिलने और कुछ बदलावों के बाद अब इसकी रिलीज डेट अनाउंस हो गई है.
दरअसल, 18 नवंबर को कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की रिलीज डेट को लेकर जानकारी शेयर की है. उन्होंने इमरजेंसी का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 17 जनवरी 2025 - देश की सबसे शक्तिशाली महिला की महाकाव्य गाथा और वह क्षण जिसने भारत की किस्मत बदल दी. इमरजेंसी - केवल सिनेमाघरों में प्रदर्शित.
यह भी पढ़ें- इस करीबी शख्स के निधन से टूट गईं Kangana Ranaut, शेयर किया भावुक पोस्ट
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
इसके अलावा कंगना ने अपने इंस्टा स्टोरी पर भी कुछ फोटोज शेयर की है. एक्ट्रेस ने इमरजेंसी के पोस्टर की फोटो शेयर की है और आखिर में उन्होंने एक ऐसी फोटो शेयर की है, जिसमें वह कैमरे के आगे हाथ जोड़कर खड़ी हैं. वहीं, फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान होने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. इमरजेंसी फिल्म कंगना के होम प्रोडक्शन मणिकर्णिका के बैनर तले बनी है. इस फिल्म का निर्देशन भी कंगना रनौत ने किया है. फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें- Emergency विवाद के बीच Kangana Ranaut ने अपने लिए खरीदी कार, कीमत जान होंगे हैरान
इमरजेंसी को लेकर हुआ था विवाद
आपको बता दें कि इमरजेंसी पहले 14 जून 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इस दौरान कंगना ने बीजेपी पार्टी ज्वाइन की थी और उन्होंने राजनीतिक प्रचार की वजह से इसे टाल दिया था. इसके बाद फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में फिर से इसकी रिलीज डेट टाल दी गई. क्योंकि 14 अगस्त को ट्रेलर रिलीज होने के बाद लोगों ने फिल्म को लेकर कई सवाल खड़े और इसे सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने भी काफी देरी हुई. यहां तक कि पंजाब में फिल्म को लेकर प्रदर्शन भी हुआ और बैन की मांग उठी. ट्रेलर पर सिख समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई थी.
कई बदलावों के बाद सेंसर बोर्ड से मिला फिल्म को सर्टिफिकेट
हालांकि यह मामला बाद में कोर्ट गया. इसके बाद सेंसर बोर्ड ने कुछ बदलावों और डिस्क्लेमर के जोड़ने को कहा, जिसके बाद कंगना रनौत ने इन नियमों और बदलावों पर हामी भरी और फिर फिल्म को सर्टिफिकेट दिया. वहीं अब एडिटिंग के बाद फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
खत्म हुआ इंतजार, सामने आई Kangana Ranaut की Emergency की रिलीज डेट, जानें डिटेल्स