कंगना रनौत (Kangana Ranaut) स्टारर और निर्देशित फिल्म इमरजेंसी (Emergency) 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि इमरजेंसी की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत धीमी रही, लेकिन फिर भी सप्ताह की दूसरी रिलीज आजाद (Azaad) से अच्छा परफॉर्म कर रही है. शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल आया है. तो चलिए जानते हैं दूसरे दिन का कलेक्शन.
दरअसल, ट्रेड पोर्टल सैकनिल्क के मुताबिक इमरजेंसी ने शनिवार को 3.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. शुक्रवार को फिल्म ने 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी और शनिवार का कलेक्शन मिलाकर फिल्म ने दो दिनों में 6 करोड़ रुपये कमा लिए है. उम्मीद है कि रविवार को कंगना की फिल्म और अच्छा परफॉर्म करेगी.
यह भी पढ़ें- Emergency Box Office Collection Day 1: कंगना रनौत की फिल्म ने दी 'आजाद' को मात, पहले दिन किया इतना कलेक्शन
60 करोड़ है फिल्म का बजट
ट्रेड पोर्टल्स के मुताबिक इमरजेंसी 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. हालांकि जिस तरह से कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की रफ्तार है, उस मुताबिक यह अपना बजट निकाल पाने में नाकामयब होगी. लेकिन पॉजिटिव रिस्पॉन्स के चलते कई हफ्तों तक सिनेमाघरों में टिकी रह सकती है.
आजाद ने किया इतना कलेक्शन
वहीं, दूसरी ओर बात करें फिल्म आजाद की, जिसमें रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन अहम रोल में नजर आए हैं. इस फिल्म से दोनों स्टारकिड्स ने डेब्यू किया है. फिल्म ने अपने दो दिनों में 3 करोड़ का कलेक्शन किया है.
यह भी पढ़ें- Emergency Review: इंदिरा गांधी के रोल में चमकीं Kangana Ranaut, आपातकाल के काले दिनों को किया उजागर, पढ़ें रिएक्शन
फिल्म में नजर आए ये कलाकार
कंगना रनौत ने खुद इमरजेंसी का निर्देशन और लेखन किया है. यह फिल्म आपातकाल की राजनीतिक के उथल पुथल और सामाजिक प्रभावों को दिखाती है. फिल्म में कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी का रोल निभाया है. इसके अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी नजर आए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Emergency
Emergency Collection: शनिवार को पकड़ी कंगना की फिल्म ने रफ्तार, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़