बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss 2) के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं. एल्विश किसी न किसी कारण खबरों में छाए रहते हैं. वहीं, हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को लेकर अपने मन की बात की है. इसके अलावा उन्होंने आलिया की जमकर तारीफ भी की है. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि वह आलिया से शादी करना चाहते थे.
दरअसल, प्रतीक सहजपाल के साथ पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान एल्विश यादव ने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस आलिया भट्ट को लेकर बात की. प्रतीक ने इस दौरान जब बताया कि उन्हें आलिया भट्ट पसंद और वह एक अच्छी एक्ट्रेस है. एल्विश ने तुरंत इसपर जवाब दिया और आलिया की तारीफ करते हुए कहा, '' मुझे भी भाई, अब तो शादी हो गई, बच्चा भी हो गया. इसके बाद प्रतीक ने कहा, '' उससे क्या फर्क पड़ता है भैया? हमें कौन सा उससे शादी करनी थी. वो तो एक्ट्रेस अच्छी है. एल्विश ने फिर कहा, '' मुझे तो करनी थी(शादी) पर अब उसकी हो गई. क्यू छेड़ दिया ये टॉपिक? सॉरी रणबीर भाई.
यह भी पढ़ें- फिर मुश्किल में पड़े Elvish Yadav, गाजियाबाद कोर्ट ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश, जानें मामला
एल्विश यादव ने अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में कही थी ये बात
इस पॉडकास्ट के वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर लोगों ने कमेंट किए. एल्विश यादव के इस कमेंट पर लोगों ने खूब आनंद लिया. एल्विश यादव की पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें तो 2023 की अफवाहों के मुताबिक उनका नाम कृति मेहरा के साथ जोड़ा गया था, लेकिन यूट्यूबर ने किसी भी तरह के रिश्ते को लेकर इनकार किया था. उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि उनकी असली पार्टनर पंजाब में रहती है और वो सोशल मीडिया से दूर रहती है. एक इंटरव्यू में एल्विश ने कहा था, '' मैं उन लोगों के शक को दूर करना चाहता हूं, जो सोचते हैं कि कुछ यूट्यूब चैनलों को इंटरव्यू देने वाली लड़की मेरी गर्लफ्रेंड है. मैं साफ कर दूं वह नहीं है.
यह भी पढ़ें- Elvish Yadav को मिली जान से मारने की धमकी, Munawar Faruqui से जुड़ा है मामला
आलिया जल्द इस फिल्म में आएंगी नजर
आलिया को लेकर बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म जिगरा में नजर आईं थी. इस फिल्म को खुद आलिया ने प्रोड्यूस किया था. वहीं, इसके बाद वह फिल्म अल्फा में दिखाई देंगी. इसमें उनके साथ शरवरी वाघ भी नजर आएंगी. इसके अलावा वह लव एंड वॉर में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Elvish Yadav, Alia Bhatt
Alia Bhatt से शादी करना चाहते हैं Elvish Yadav? बीच शो में Ranbir Kapoor से क्यों मांगी माफी?