डीएनए हिंदी: जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी, तारा सुतारिया स्टारर फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) आज रिलीज हो गई है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) की फिल्म 'विक्रांत रोना' (Vikrant Rona) से भिड़ने जा रही है. दोनों ही फिल्में बीते कई समय से चर्चा में बनी हुई हैं. बात करें एडवांस बुकिंग की तो 27 जुलाई से फिल्म एक विलेन रिटर्न्स की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग के पहले दिन लगभग 2.85 करोड़ का कारोबार किया है. ऐसे में पहले दिन तकरीबन 10 से 12 करोड़ की ओपनिंग के बाद ही इस फिल्म की अच्छी शुरुआत मानी जाएगी. ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है, यह देखना काफी दिलचस्प होगा.
'एक विलेन रिटर्न्स' 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'एक विलेन' फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म है. इस क्राइम थ्रिलर फिल्म ने हैदराबाद, दिल्ली एनसीआर, मुंबई, चेन्नई और पुणे जैसे शहरों में काफी अच्छी ऑडियंस बटोरी है. वहीं फिल्म का ट्रेलर डार्क और इंटेंस था. ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन सीन भी दिखाए गए थे. ट्रेलर देखकर लोग कन्फ्यूज हो गए थे कि इस फिल्म में कौन होगा हीरो और कौन होगा विलेन. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'एक विलेन रिटर्न्स' 70 से 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी हुई है. देखना ये होगा कि फिल्म पहले दिन कितनी कमाई कर पाएगी.
फिल्म में जॉन- दिशा और आर्जुन-तारा की जोड़ी भी काफी अच्छी लग रही है. ट्रेलर में इनके रोमांटिक सीन भी हैं. इस फिल्म की कहानी पिछली वाली से एकदम अलग है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में कौन नेगेटिव रोल में है और कौन पॉजिटिव रोल में. इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी जो आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.
ये भी पढ़ें: Vikrant Rona से भिड़ेगी Ek Villain Returns, साउथ सुपरस्टार से फिर हारेगा बॉलीवुड स्टार पावर?
फिल्म के गाने काफी हिट साबित हुए. इस फिल्म में कुल चार गाने हैं. ना तेरे बिन, शामत, दिल और गालियां रिटर्न्स रिलीज होते ही म्यूजिक ऐप और यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगे.
साल 2022 हिंदी फिल्मों के लिए अच्छा नहीं रहा है. 7 महीने पूरे होने को हैं और गिनी चुनी फिल्मों ने ही बॉक्स ऑफिस पर दर्शक बटोरे हैं. इस फिल्म से हिंदी सिनेमा वालों को काफी उम्मीदें इसलिए भी हैं क्योंकि ये फिल्म ऐसे समय पर रिलीज हुई है जब रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा बॉक्स आफिस पर फ्लॉप साबित हुई. ये फिल्म दर्शकों के लिए तरस रही है. काफी जगहों पर फिल्म के शो कैंसिल कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Shamshera Box Office Collection: Ranbir Kapoor की फ्लॉप फिल्म, एक हफ्ते में भी नहीं कमा पाएगी 50 करोड़? जानिए कलेक्शन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Ek Villain Returns ने एडवांस बुकिंग में कमा लिए इतने करोड़ रुपये, जानें कितनी होगी फर्स्ट डे कमाई