डीएनए हिंदी: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म डंकी (Dunki) साल 2023 के आखिरी महीने में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस (Dunki box office collection) पर पहले दिन से फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है. डंकी का जलवा देश में ही नहीं दुनियाभर में छाया हुआ है. हाल ही में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वहीं नए साल पर इसे काफी फायदा मिला और इसकी कमाई का आंकड़ा भारत में 200 करोड़ पार कर चुका है.
शाहरुख खान की फिल्म डंकी 21 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी. धमाकेदार ओपनिंग के बाद इसकी कमाई में गिरावट भी देखने को मिली थी. वहीं नए साल पर ये नए रिकॉर्ड बना रही है. Sacnilk की मानें तो साल 2024 के दूसरे दिन फिल्म ने भले ही 3.85 करोड़ की कमाई की है पर इसी के साथ फिल्म ने भारत में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं दुनियाभर में इसकी कमाई 400 करोड़ पार कर चुकी है.
बता दें कि डंकी की टक्कर 22 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई सालार से हुई है. सोशल मीडिया पर दोनों ही फिल्मों को लेकर काफी बज था. राजकुमार हिरान के निर्देशन में बनी फिल्म डंकी में शाहरुख खान और तापसी पन्नू पहली बार साथ नजर आए. उनके अलावा फिल्म में विक्रम कोचर, बोमन ईरानी, अनिल ग्रोवर और विक्की कौशल नजर आए. वहीं पठान और जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद, डंकी शाहरुख खान की 2023 की तीसरी फिल्म थी.
ये भी पढ़ें: Dunki vs Salaar Box office report: कमाई के मामले में कौन किससे आगे, यहां जानें पूरा गणित
फिल्म की कहानी की हो रही है तारीफ
डंकी में अवैध तरीके से विदेश जाने के तरीके को दिखाया गया है. इसमें दिखाया गया कि सात समंदर पार जाने का सपना लिए लोग अवैध तरीके अपनाते हैं और उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कई लोगों की तो जान भी चली जाती है. इस फिल्म की इसी कहानी के जरिए राजकुमार हिरानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.
ये भी पढ़ें: Dunki का मतलब जानते हैं क्या आप? सिंपल नाम के पीछे छिपा है खतरनाक कनेक्शन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
नए साल में डंकी का जलवा कायम, 200 करोड़ के क्लब में हो गई एंट्री