डीएनए हिंदी: आयुष्मान खुराना(Ayushmann Khurrana) और अनन्या पांडे(Ananya Panday) की फिल्म ड्रीम गर्ल 2(Dream Girl 2), 25 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 45 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, जो कि ड्रीम गर्ल 2 के लिए एक अच्छी शुरुआत है. वहीं, इसका क्रेज लोगों के बीच देखने को मिल रहा है. इस बीच ड्रीम गर्ल 2 के लीड कलाकार आयुष्मान और अनन्या पांडे फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. वहीं, हाल ही में एक इंटरव्यू के फन सैगमेंट के दौरान अनन्या पांडे से रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) को लेकर सवाल पूछा, जिसपर एक्ट्रेस का रिएक्शन कैसा था, आइये जानते हैं इस बारे में.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस दौरान ड्रीम गर्ल 2 के लीड एक्टर्स आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे एक साथ नजर आ रहे हैं. अनन्या ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं आयुष्मान खुराना ब्लैक एंड व्हाइट जैकेट और जींस में बेहद हैंडसम नजर आ रहे हैं.
फन सैगमेंट का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में दोनों कलाकार फिल्म ड्रीम गर्ल 2 के प्रमोशन के लिए किसी चैनल के साथ इंटरव्यू के लिए पहुंचे हुए हैं. इस दौरान की एक छोटी सी क्लीप सामने आई है. जिसमें एक फन सैगमेंट दिखाया गया है. जिसमें अनन्या पांडे एक तस्वीर को अपने सिर पर बिना देखे होल्ड करती हैं और आयुष्मान उस तस्वीर को देख कर उन्हें हिंट देते हैं, जिसपर एक्ट्रेस को सही जवाब देना होता है कि वह किस एक्टर की तस्वीर है.
ये भी पढ़ें- Dream Girl 2 Box Office: 50 करोड़ से कुछ इंच दूर है ड्रीम गर्ल 2, चौथे दिन किया इतना कलेक्शन
आयुष्मान ने आदित्य रॉय को लेकर अनन्या से पूछा सवाल
सबसे पहले वरुण धवन की तस्वीर अनन्या के हाथ में होती है और वह एक्टर से कहती हैं कि कोई डायलॉग हो तो वो बताओ, इसपर आयुष्मान कहते हैं कि मुझे डायलॉग्स याद नहीं रहता है. वहीं, अगली तस्वीर में आयुष्मान अनन्या को हिंट देते हैं और उन्हें छेड़ते हुए कहते हैं कि लेट्स गो फॉर वेकेशन. इस पर अनन्या शर्माते हुए आदि(Aditya Roy Kapur) कहती हैं. इससे वहां मौजूद होस्ट, अनन्या और आयुष्मान तीनों हंसने लगते हैं.
फैंस ने किए मजेदार कमेंट
वहीं, इस वायरल वीडियो पर फैंस भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अनन्या शर्मा रही है. वहीं, अन्य यूजर ने लिखा- आदि और अनन्या कपल के तौर पर बहुत क्यूट हैं. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- अनन्या ने आदि को एक सेकेंड में पहचान लिया.
अनन्या और आदित्य की डेंटिग की तरह रही हैं अफवाह
आपको बता दें कि अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर को लेकर बीते काफी वक्त से डेटिंग की अफवाह उड़ रही है. दरअसल, दोनों की वेकेशन की तस्वीरें एक साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इसके साथ ही अनन्या आदित्य को कई बार एक साथ देखा गया हैं. हालांकि अपने रिलेशनशिप की अफवाहों को लेकर दोनों एक्टर्स ने रिएक्ट नहीं किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अनन्या पांडे के सीक्रेट बॉयफ्रेंड पर आयुष्मान ने किया ऐसा कमेंट, शर्म से लाल हो गईं एक्ट्रेस