पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों देश भर में अपने दिल लुमिनाटी कॉन्सर्ट (Dil Luminati Concert) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. बीते कुछ महीनों से वह भारत के कई शहरों में लगातार शोज कर रहे हैं. कॉन्सर्ट के बीच दिलजीत दोसांझ ने गुरुवार को अपने नए वीडियो को लेकर अपडेट शेयर किया था, जिसमें उनके साथ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आवाज सुनने को मिल रही है. इससे फैंस काफी सरप्राइज हो गए हैं. वहीं, अब यह वीडियो रिलीज हो गया है.

दरअसल, दिलजीत दोसांझ के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर डॉन ऑफिशियल म्यूजिक का वीडियो शेयर किया गया है. सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर भी इसका अपडेट शेयर किया है. उन्होंनें डॉन गाने का वीडियो शेयर किया है, जिसमें शाहरुख खान ने व्हाइस ओवर किया है. इसके कैप्शन में लिखा-  आई डोंट केयर दुनिया ए कि बोलदी. सिर्फ और सिर्फ किंग शाहरुख खान. बता दें कि डॉन वीडियो सॉन्ग के बोल आई डोंट केयर दुनिया ए कि बोलदी है.

यह भी पढ़ें- Diljit Dosanjh को कॉन्सर्ट से पहले हैदराबाद के बाद अब चंडीगढ़ ने थमाया नोटिस, दी ये सलाह

शाहरुख की आवाज से हुई गाने की शुरुआत

इस गाने की शुरुआत में दिलजीत हेलीकॉप्टर से उतरते हुए नजर आ रहे हैं और इस दौरान शाहरुख खान कहते हैं,'' पुरानी कहावत है कि सबसे ऊपर जाना है तो बहुत सारी मेहनत चाहिए. लेकिन अगर सबसे ऊपर टिकना है तो मां की दुआ चाहिए. तुम्हारा मुझ तक पहुंचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है, क्योंकि धूल कितनी भी ऊंची चली जाए, कभी आसमान को गंदा नहीं कर सकती. 

वीडियो में दिखी दिलजीत की मां की झलक

शाहरुख खान की इन लाइन्स के बाद दिलजीत हेलीकॉप्टर से नीचे उतरते हैं और उसके बाद गाने की शुरुआत होती है. इस दौरान उनके विदेशी कॉन्सर्ट की झलक दिखाई देती हैं, जहां पर उनकी मां और बहन मौजूद थीं. इस कॉन्सर्ट में उनकी मां और बहन पहली बार ऑफिशियल तौर पर दर्शकों के सामने नजर आईं थी. इस क्लिप में दिलजीत और उनकी मां एक दूसरे को गले लगाकर रोते हुए नजर आते हैं.

यह भी पढ़ें- Diljit Dosanjh बनेंगे Don, मिल गया Shah Rukh Khan का साथ, क्या Ranveer Singh को देंगे टक्कर?

फैंस ने किए कमेंट्स

वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस भी कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-क्या फायर सॉन्ग है. वहीं, दूसरे ने लिखा- फैक्ट यह है कि उन्होंने यह सॉन्ग मजबूत पंजाबी में बनाया है, न केवल उनकी पहचान बल्कि उनके कल्चर में उनकी जड़ों और गर्व को भी दिखाता है. पंजाबी भाषा को अपनाकर, वह अपनी विरासत का जश्न मनाने और अपने फैंस के साथ गहरे स्तर तक जुड़ने के लिए अपनी कला का इस्तेमाल करते हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Don Official Music Video Out Diljit Dosanjh Shah Rukh Khan Pair For Song i Dont Care Dunia Ae Ki Boldi Watch
Short Title
Diljit Dosanjh ने की Don में धमाकेदार एंट्री! Shah Rukh Khan संग रिलीज हुआ वीडिय
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shah Rukh Khan, Diljit dosanjh Video Song Don
Caption

Shah Rukh Khan, Diljit dosanjh Video Song Don 

Date updated
Date published
Home Title

Diljit Dosanjh ने की Don में धमाकेदार एंट्री! Shah Rukh Khan संग रिलीज हुआ वीडियो

Word Count
482
Author Type
Author