डीएनए हिंदी: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड सीक्वल फिल्म 'डॉन 3' (Don 3) जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है. फिल्म के ऐलान के बाद आज इसका टीजर भी रिलीज हो गया है और इसके साथ ही तीसरे डॉन के बारे में भी खुलासा कर दिया गया है. अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बाद अब अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh )बॉलीवुड के तीसरे डॉन होने वाले हैं. उनका पहला लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. इंटरनेट पर जनता ने फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) को बता दिया है कि उन्हें ये नया डॉन पसंद आया है या नहीं.
Ranveer Singh Film Don 3 Teaser
फरहान अख्तर ने मंगलवार को एनाउंस किया था कि वो 'डॉन 3' ला रहे हैं और आज यानी बुधवार को उन्होंने नए डॉन का चेहरा भी लोगों को दिखा दिया है. 'डॉन 3' के टीजर में रणवीर सिंह, नए डॉन बने नजर आ रहे हैं. वो खतरनाक मोनोलॉग बोलते हुए लोगों को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर दर्शकों का रिएक्शन उन्हें निराश कर सकता है.
ये भी पढ़ें- अब रणवीर सिंह को ढूंढेगी 11 मुल्कों की पुलिस, सामने आया एक्टर का पहला धांसू लुक
Ranveer Singh can take 7 births but still he won’t be able to match 1% of SRK’s swag and charisma in DON #Don3
— Maddie🥷🏽 (@SRKzKnightWing) August 9, 2023
pic.twitter.com/VqXan0m6cE
लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
जब से 'डॉन 3' का ऐलान हुआ था तब से ही फैंस शाहरुख को वापस लाने की डिमांड कर रहे थे, ऐसे में फिल्म में रणवीर सिंह को नए डॉन के तौर पर देखकर SRK के फैंस नाराज हो गए हैं. एक यूजर ने टीजर देखकर कमेंट किया 'रणवीर सिंह 7 जन्म ले सकते हैं लेकिन डॉन के तौर पर शाहरुख खान का स्वैग और करिज्मा मैच नहीं कर पाएंगे'.
ये भी पढ़ें- फ्रेंडशिप डे पर दीपिका पादुकोण ने 'सबसे खास दोस्त' के लिए शेयर किया पोस्ट, लिखा खूबसूरत मैसेज
#FarhanAkhtar you could have represented Ranveer Singh in a better way in Don 3.
— JUST A FAN. (@iamsrk_brk) August 9, 2023
Trying to make him look like #ShahRukhKhan, he couldn't even be one percent of @iamsrk. pic.twitter.com/QqT5DUaKIt
Farhan has destroyed #Don franchise by casting double Dholki Ranveer Singh to play Don! He is saying dialogues like a girl. But even Farhan was not left with any choice when SRK was not ready to do the film. pic.twitter.com/4ytwzEY3HA
— KRK (@kamaalrkhan) August 9, 2023
एक अन्य यूजर ने लिखा- 'झूठ नहीं बोलूंगा लेकिन, रणवीर सिंह में वो एनर्जी है जो डॉन की विरासत को आगे ले जा सकती है, उम्मीद है कि फरहान साहब रणवीर के ओवरएक्टिंग, क्रिंज अवतार को सामने ना लाएं'.
First Don franchise film that will be a BLOCKBUSTER.
— Hud Hud Dabangg (@HudHuddDabangg) August 9, 2023
Ranveer Singh in and as DON.#Don3 pic.twitter.com/KfmTN42x1M
हालांकि, कुछ लोग रणवीर सिंह की तारीफें कर रहे हैं. एक यूजर ने इस बारे में लिखा- 'डॉन फ्रेंचाइजी की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी. क्योंकि इसमें रणवीर सिंह हैं'.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Don 3: SRK लेवल मैच करने को Ranveer Singh को लेने होंगे 7 जन्म', लोगों ने 'नए डॉन' पर किए ऐसे कमेंट्स