डीएनए हिंदी: फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के डायरेक्शन में बन रही फिल्म डॉन 3 (Don 3) को लेकर आए दिन नई अपडेट सामने आती रहती है. बीते दिनों फिल्म का धांसू टीजर (Don 3 teaser) रिलीज हुआ जिसमें नए डॉन की झलक दिखाई गई थी. इस बार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) नए डॉन बनकर लोगों के दिलों में जगह बनाएंगे. हालांकि कई लोगों को डॉन के रूप में रणवीर एकदम पसंद नहीं आ रहे हैं. इसे लेकर वो काफी ट्रोल (Ranveer Singh Troll) भी हो रहे हैं. वहीं अब एक्टर के सपोर्ट में अर्जुन रामपाल आ गए हैं. 

फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनी और शाहरुख खान स्टारर पहली डॉन फिल्म में अर्जुन रामपाल भी नजर आए थे. जूम के साथ हाल ही में बातचीत में, अर्जुन ने फरहान अख्तर की डॉन 3 में रणवीर के लीड रोल निभाले को लेकर बात की. उन्होंने डॉन फिल्मों की तुलना बॉर्न और जेम्स बॉन्ड जैसी हॉलीवुड फ्रेंचाइजी से की. अर्जुन ने ये भी बताया कि रणवीर एक अच्छे एक्टर हैं और उन्हें उनकी नए रोल के लिए शुभकामनाएं दीं.

एक्टर ने कहा 'मुझे लगता है यह अच्छा है. ये वैसा ही है जब आप बॉर्न अल्टीमेटम, या बॉर्न आइडेंटिटी या जेम्स बॉन्ड करते हैं, डॉन उस तरह की फ्रेंचाइजी है. रणवीर के कंधों पर जिम्मेदारी डाली जा रही है. मुझे लगता है कि वो एक शानदार एक्टर हैं और मुझे लगता है कि वो अपना बेस्ट देंगे.'

ये भी पढ़ें: Don 3 में Ranveer Singh की 'जंगली बिल्ली' बनेगी ये एक्ट्रेस, इशारों में Farhan Akhtar ने बता दिया नाम?

'डॉन 3' का डायरेक्शन फरहान अख्तर कर रहे हैं. वो इससे पहले वाली दोनों फ्रेंचाइजी का भी डायरेक्शन कर चुके हैं. एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये फिल्म 2025 को रिलीज होने वाली है.

ये भी पढ़ें: 17 साल बाद फिर साथ आएंगे Shah Rukh Khan और Amitabh Bachchan, क्या Don 3 से है कनेक्शन? यहां जानें पूरी बात

बता दें कि अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बाद अब रणवीर सिंह तीसरे डॉन होने वाले हैं. उनका पहला लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच थी. इंटरनेट पर कुछ लोगों को ये नया डॉन पसंद आया तो कुछ ने इसे खारिज कर दिया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Don 3 ranveer singh Arjun Rampal react new Don Farhan Akhtar movie shah rukh khan exit fans angry trolling
Short Title
रणवीर सिंह के डॉन बनने पर इस एक्टर ने किया रिएक्ट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ranveer Singh Arjun Rampal
Caption

Ranveer Singh Arjun Rampal 

Date updated
Date published
Home Title

रणवीर सिंह के डॉन बनने पर इस एक्टर ने किया रिएक्ट, तारीफ कर ट्रोल्स की बोलती कर दी बंद 

Word Count
400