डीएनए हिंदी: साइड रोल निभाने से लेकर फिल्म की 'स्टार' बनने तक, एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने बॉलीवुड में और अपने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बना ली है. वीर-जारा, भाग मिल्खा भाग, दिल्ली 6 जैसी तमाम फिल्मों में दमदार अभिनय से उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक छवि बनाई है. उन्‍होंने अपने टैलेंट के दम पर कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड भी जीतें. आज दिव्‍या अपना 45वां बर्थडे मना रही हैं. इस खास मौके पर हम आपको उनके जिंदगी के सफर और संघर्ष के कुछ किस्‍सों के बारे में बताएंगे जिन्हें शायद ही आप जानते हों. 

लुधियाना की रहने वाली एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, तमिल और बंगाली सहित कई भाषाओं में 100 से ज्यादा फिल्में की हैं. दिव्या को फिल्म इरादा के लिए 2018 में पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. वो अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर अब तक जी सिने अवॉर्ड, आईफा अवॉर्ड सहित अन्य कई अवॉर्ड जीत चुकी हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Divya Dutta (@divyadutta25)

कुछ इस तरह से शुरू हुआ था फिल्मी सफर

मुंबई आने से पहले, दिव्‍या दत्ता ने पंजाब में लोकल टीवी ऐड के लिए मॉडलिंग में अपनी किस्मत आजमाई थी. साल 1994 में वो मुंबई आ गईं और महज 17 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर ली. उनकी पहली फिल्म इश्क में जीना इश्क में मरना थी. बताया जाता है कि इसे उत्तर प्रदेश में टैक्‍स छूट दी गई थी.

इसके बाद उन्होंने 1995 के नाटक ‘वीरगति’ में मुख्य किरदार निभाया था. दिव्या दत्ता को ज्यादातर उनके द्वारा निभाए गए सपोर्टिंग रोल के लिए जाना जाता है. उन्होंने हिन्दी, पंजाबी के अलावा अंग्रेजी और मलयालम फिल्में भी की हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Divya Dutta (@divyadutta25)

छोटी सी उम्र में ही छिन गया था पिता का साया

1977 में दिव्‍या का जन्म लुधियाना शहर में एक पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ था. दिव्या जब 7 साल की थीं तब उनके सिर से पिता का साया छिन गया था. पिता के गुजरने के बाद दिव्या की मां ने ही अकेले उनको संभाला था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Divya Dutta (@divyadutta25)

सिख दंगों से रहा गहरा नाता

दिव्या दत्ता 1984 के दंगों के समय पंजाब में ही थीं. दिव्‍या ने एक इंटरव्‍यू में बताया था कि जब वो छोटी थीं और साल 1984 में पंजाब में सिख दंगे हुए थे तक वो बहुत डर गई थीं. वो उस दौर को आज भी भूल नहीं पाती हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Divya Dutta (@divyadutta25)

इस वजह से आज कर नहीं की शादी

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दिव्‍या दत्‍ता ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कमांडर संदीप शेरगिल से 2005 में सगाई की थी, लेकिन जल्‍द ही ये टूट गई थी. इसके बाद से उन्‍होंने शादी को लेकर कुछ नहीं सोचा. 45 साल की होकर भी वो आज तक कुंवारी हैं. 

ये भी पढ़ें: Mother's Day पर रिलीज हुई मां, फिल्म देखकर नम हुई दर्शकों की आंखें

जब रेड लाइट एरिया में किया था ये काम

साल 2005 में, दिव्या दत्ता एम्सटर्डम आईफा अवॉर्ड्स के लिए गई थीं. इस दौरान उनकी मां भी उनके साथ ही थीं. उस वक्त वो शहर में घूम रही थीं कि तभी गलती से वो और उनकी मां फेमस रेड लाइट एरिया भी चली गईं. यही नहीं दिव्या ने वहां पर फोटोग्राफी शुरू कर दी, जबकि ऐसा करना वहां पर मना था. इसके बाद वहां पर काम करने वाले प्रोस्टीट्यूट उनके पीछे दौड़ी, तो उन्हें और उनकी मां को वहां से भागना पड़ा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Divya Dutta marriage films career love faced body shamming Broken Engagement Being Single At 45
Short Title
Divya Dutta: 45 की उम्र में भी सिंगल हैं एक्ट्रेस,  इस वजह से आज तक नहीं की शादी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Divya Dutta दिव्या दत्ता
Caption

Divya Dutta दिव्या दत्ता

Date updated
Date published
Home Title

Divya Dutta: 45 की उम्र में भी सिंगल हैं एक्ट्रेस, इस वजह से आज तक नहीं की शादी