प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में मोनालिसा (Monalisa) नाम की लड़की जमकर वायरल हुई थी, जिसके बाद डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) ने उसे फिल्म ऑफर की थी. हालांकि अब डायरेक्टर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. डायरेक्टर पर यह आरोप झांसी की रहने वाली एक लड़की ने लगाए है. उसका कहना है कि फिल्मों में काम दिलाने का लालच देकर उसका शारीरिक शोषण किया और चुप रहने की भी धमकी दी. बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी जमानत को खारिज कर दिया है, जिसके बाद उन्हें नबी करीम थाना से गिरफ्तार किया गया है. 

पीड़िता के मुताबिक उसकी मुलाकात डायरेक्टर से 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी. इस दौरान वह झांसी रहा करती थी. सोशल मीडिया पर कुछ वक्त तक चैट के बाद सनोज ने जून 2021 में पीड़िता को फोन किया और कहा कि वह झांसी रेलवे स्टेशन है और वहां पहुंच कर उसने उसे मिलने के लिए बुलाया. हालांकि युवती ने मिलने से इनकार किया तो सनोज ने उसे आत्महत्या की धमकी दी, जिसके बाद वह उससे मिलने पहुंची. उसके बाद 18 जून 2021 को सनोज ने वापस से युवती को आत्महत्या की धमकी देकर मिलने के लिए बुलाया और वहां से वह उसे एक रिसॉर्ट ले गए और नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया.

यह भी पढ़ें- मोनालिसा को लेकर भिड़े प्रोड्यूसर-डायरेक्टर, जूते मारने से लेकर हिंदू-मुसलमान तक पहुंचा मामला

इसके आगे पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि सनोज ने उसकी कई अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाए और इसको लेकर धमकी दी कि अगर विरोध किया तो इसे पब्लिक करे देगा. इस बीच सनोज ने शादी का भी झांसा दिया और कई बार युवती को अलग अलग जगहों पर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए. साथ ही फिल्मों में काम दिलाने का भी लालच दिया और इसके कारण वह मुंबई जाकर सनोज के साथ रहने लगी. जहां पर लगातार उसका शोषण हुआ और सनोज ने कई बार मारपीट भी की.

यह भी पढ़ें-'सनोज मिश्रा शराब के शौकीन, लड़कियों की...' प्रोड्यूसर वसीम रिजवी के आरोपों पर मोनालिसा ने बताई सच्चाई

पीड़िता का कराया गर्भपात

शिकायत में पीड़िता ने ये भी आरोप लगाया कि सनोज ने तीन बार जबरन उसका गर्भपात करवाया. इन सभी के बाद 2025 में सनोज उससे अलग हो गया और धमकी भी दी कि अगर इस बारे में शिकायत की तो सभी अश्लील वीडियो और फोटोज वायरल कर देगा. दिल्ली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद सनोज मिश्रा पर मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद डायरेक्टर को जांच और शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Director Sanoj Mishra Arrested By Delhi Police In Rape case
Short Title
वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार, लगा र
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sanoj Mishra
Caption

Sanoj Mishra

Date updated
Date published
Home Title

वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार, लगा रेप का आरोप

Word Count
457
Author Type
Author