सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों अपने कॉन्सर्ट दिल लुमिनाटी (Dil Luminati) को लेकर चर्चा में है. उनके इस कॉन्सर्ट को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, जिसके कारण दिल लुमिनाटी शो के टिकटों की कालाबाजारी भी हो रही है. शो के टिकटों की कालाबाजारी को लेकर हाल ही में दिलजीत ने चुप्पी तोड़ी है.
अपने शो के दौरान दिलजीत ने कॉन्सर्ट टिकटों की कालाबाजारी के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद अपने विचार शेयर किए हैं. उन्होंने कहा, '' बहुत देर से हमारे देश में मेरे खिलाफ चल रहा है कि दिलजीत की टिकट ब्लैक हो गई हैं, तो मेरा कसूर थोड़ी है, टिकट ब्लैक हो रही है. राइट? अगर आप 10 रुपये की टिकट ले लो और उसको 100 रुपये की बेच दो तो कलाकार का क्या कसूर है.
यह भी पढ़ें- लाखों के बिक गए कॉन्सर्ट के टिकट, जेब में आए करोड़ों रुपये, अब Diljit Dosanjh की नेट वर्थ भी जान लें
टिकटों की काला बाजारी पर दिलजीत ने कही ये बात
इस बीच दिलजीत ने दिवंगत शायद राहत इंदौरी की शायरी का सहारा लेते हुए हालातों पर बात की. भारत में टिकटों की कालाबाजारी को लेकर सिंगर ने कहा,'' यह कोई नई बात नहीं है, भारत में सिनेमा के समय से ही टिकटों की कालाबाजारी लंबे समय से होती आ रही है, बस रास्ते बदल गए हैं.
यह भी पढ़ें- Filmfare OTT Awards 2024 Winner List: फिल्मफेयर में छाए दिलजीत दोसांझ, करीना कपूर के हाथ लगा ये बड़ा अवॉर्ड
दिलजीत के कॉन्सर्ट में पहुंची थी दीपिका
दिलजीत के दिल लुमिनाटी कॉन्सर्ट में अभी तक दर्शकों के अलावा कई मशहूर सितारों ने भी शिरकत की है. उनके बेंगलुरु कॉन्सर्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी बेटी दुआ के जन्म के बाद पहली बार दर्शकों के सामने नजर आईं थी. इस दौरान दीपिका स्टेज पर दिलजीत के गानों पर झूमते हुए नजर आईं. दिलजीत की टीम ने इंस्टाग्राम पर दीपिका की फोटोज को पोस्ट किया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Dil Luminati कॉन्सर्ट की काला बाजारी पर Diljit Dosanjh ने किया रिएक्ट, कही ये बात