पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों अपने दिल लुमिनाटी (Dil Luminati) कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वह अभी तक देश के कई शहरों में परफॉर्म कर चुके हैं. इस बीच शनिवार को उन्होंने चंडीगढ़ में परफॉर्म किया. चंडीगढ़ में परफॉर्म करते हुए सिंगर-एक्टर ने हाल ही में इंटरनेशनल चेस फेडरेशन वर्ल्ड चेस चैंपियन गुकेश डोम्माराज (Gukesh Dommaraju) की तारीफ की और कॉन्सर्ट उनके नाम डेडिकेट किया.
दिलजीत ने छोटी उम्र से ही अपने सपनों को हासिल करने के लिए गुकेश की कड़ी मेहनत और उनके डेडिकेशन की सराहना की. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कॉन्सर्ट से एक वीडियो शेयर किया है. दिलजीत ने अपने कॉन्सर्ट के दौरान कहा, यह कॉन्सर्ट वर्ल्ड चेस चैंपियन गुकेश को डेडिकेट है. पता है क्यों उसके नाम है, तुम जो भी सोचोगे, उस लड़के ने पहले ही सोच लिया था कि वर्ल्ड चैंपियन बनना है. मुश्किलें होती है, लेकिन जो जानता है कि उनसे कैसे निपटना है वह अपना लक्ष्य हासिल कर लेता है.
कौन हैं गुकेश
गुकेश ने गुरुवार को अपने FIDE वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के आखिरी गेम में चीन के डिंग लिरेन को हराकर खेल के इतिहास में सबसे कम उम्र के चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया. गुकेश ने अगले दिन अपनी जीत के बाद FIDE वर्ल्ड चैंपियनशिप की ट्रॉफी पाई. FIDE की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, चैंपियनशिप, जो अंतिम गेम तक 6.5-6.5 से बराबरी पर थी, जो कि गुकेश के शानदार परफॉर्मेंस पर समाप्त हुई. उन्होंने डिंग लिरेन पर 7.5-6.5 से जीत हासिल की.
Diljit Dosanjh dedicates his Chandigarh concert to the World Chess Champion Gukesh ❤️ pic.twitter.com/NxT3i6B2lL
— Prayag (@theprayagtiwari) December 14, 2024
यह भी पढ़ें- Diljit Dosanjh को कॉन्सर्ट से पहले हैदराबाद के बाद अब चंडीगढ़ ने थमाया नोटिस, दी ये सलाह
दिलजीत पर चढ़ा पुष्पा 2 का खुमार
दिलजीत ने कॉन्सर्ट में अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा फिल्म के मशहूर डायलॉग "झुकेगा नहीं" का भी जिक्र किया और कहा, "साला नहीं झुकेगा तो क्या जीजा झुक जाएगा".'पुष्पा 2: द रूल' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. यह 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है, जिसने रिलीज के सात दिनों के भीतर दुनिया भर में 1,000 करोड़ रुपये की कमाई की है. सुकुमार की निर्देशित इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल अहम रोल में नजर आए हैं.
यह भी पढ़ें- Dil Luminati कॉन्सर्ट की काला बाजारी पर Diljit Dosanjh ने किया रिएक्ट, कही ये बात
दिलजीत को मिला था चंडीगढ़ शो से पहले नोटिस
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पत्नी भी चंडीगढ़ में 'दिल-लुमिनाती' कॉन्सर्ट में शामिल हुईं.इस बीच, उनके शो से पहले, चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग (सीसीपीसीआर) ने एक एडवाइजरी जारी कर उनसे अपने लाइव शो के दौरान शराब-थीम वाले गाने न गाने के लिए कहा गया था. सीसीपीसीआर चेयरपर्सन शिप्रा बंसल ने गुरुवार को जारी की गई एडवाइजरी में खास तौर से 'पटियाला पेग', '5 तारा' और 'केस' जैसे गानों को गाने से मना किया था, जिसमें शराब, ड्रग्स या हिंसा को बढ़ावा देने वाले शब्द है.
इससे पहले, 15 नवंबर को, तेलंगाना सरकार ने भी दोसांझ को एक कानूनी नोटिस भेजा था, जिसमें उन्हें शराब, ड्रग्स या हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने नहीं करने का निर्देश दिया गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Diljit Dosanjh ने की वर्ल्ड चेस चैंपियन Gukesh की तारीफ, विनर को डेडिकेट किया चंडीगढ़ कॉन्सर्ट