दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों अपने कॉन्सर्ट दिल लुमिनाटी (Dil Luminati Concert) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हालांकि वह इस कॉन्सर्ट के चलते कई बार विवादों में भी फंस गए हैं. हाल ही में उन्होंने चंडीगढ़ में परफॉर्म किया था और चंडीगढ़ कॉन्सर्ट की अनाउंस वाले पोस्ट में उन्होंने Punjab को Panjab लिखा, जिसके बाद उन्हें जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. इस पोस्ट ने फैंस का खूब ध्यान खींचा और नेटिजन्स ने उस स्पेलिंग की ओर इशारा किया जो कि पाकिस्तान से जुड़ी है. लगातार ट्रोलिंग से निराश होकर अब सिंगर ने रिएक्ट किया है. 

दिलजीत ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर Punjab और Panjab को लेकर बात की है. उन्होंने लिखा- किसी एक ट्वीट में अगर Punjab के साथ फ्लैग मेंशन रह गया तो साजिश. बेंगलुरु के ट्वीट में भी एक जगह रह गया था मेंशन करना. अगर Punjab को Panjab लिखा तो साजिश. Panjab को चाहे Punjab लिखो. पंजाब पंजाब ही रहना है पंज आब. 5 नदियों गोरेया दी भाषा अंग्रेजो दे स्पेलिंग पर साजिश करने वाले शाबाश. मैं तो फ्यूचर में पंजाबी लिखा करूंगा. तुम्हें नहीं हटना मुझे पता है. लगे रहो कितनी बार प्रूव करूं कि हम भारत से प्यार करते हैं. कोई नई बात करो यार, या तुम्हारा टास्क ही यही रह गया है.

यह भी पढ़ें- Diljit Dosanjh ने की वर्ल्ड चेस चैंपियन Gukesh की तारीफ, विनर को डेडिकेट किया चंडीगढ़ कॉन्सर्ट

इस ट्विट के बाद कई यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि सिंगर को ट्रोलर्स को समझाने की जरूर नहीं है. जिसपर दिलजीत ने कहा, '' ना कोई परेशानी नहीं, ये बार बार ट्वीट कर के झूठे दावों को भी सच बना देंगे, तो काउंटर करना जरूरी है.

यह भी पढ़ें- Diljit Dosanjh को कॉन्सर्ट से पहले हैदराबाद के बाद अब चंडीगढ़ ने थमाया नोटिस, दी ये सलाह

इस बीच दिलजीत ने हाल ही में शनिवार को चंडीगढ़ में परफॉर्म किया था. जहां पर उन्होंने कहा कि, '' जब तक सरकार देश में कॉन्सर्ट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार नहीं करती, तब तक वह भारत में परफॉर्म नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि, '' जब तक सरकार देश में कॉन्सर्ट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार नहीं करती, यह एक बड़ा रेवेन्यू है, इससे लोगों को काम मिलता है, कई लोग काम करते हैं. मैं अगली बार कोशिश करूंगा कि जब कॉन्सर्ट हो तो आप लोग मेरे आस पास हो और जब तक ये नहीं होगा, तब तक मैं ये शो नहीं करूंगा. बता दें कि दिल लुमिनाटी का आखिरी शो 29 दिसंबर को गुवाहाटी में होगा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIDDAAN (@kiddaan)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Diljit Dosanjh Gives Befitted Answer to trollers on Panjab backlash refuses to host concert in India Know Why
Short Title
Diljit Dosanjh ने 'पंजाब' को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर दिया करारा जवाब, भारत में क
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Diljit Dosanjh
Caption

Diljit Dosanjh

Date updated
Date published
Home Title

Diljit Dosanjh ने 'पंजाब' को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर दिया करारा जवाब, भारत में कॉन्सर्ट करने से किया इनकार

Word Count
523
Author Type
Author