दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के गाने दुनिया भर में फेमस हैं और लाखों की संख्या में उनके फैंस हैं. दिलजीत इन दिनों अपने कॉन्सर्ट दिल लुमिनाटी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.वहीं, दिलजीत ने अभी तक भारत के कई शहरों में कॉन्सर्ट कर लिया है. हालांकि दिलजीत अपने कॉन्सर्ट को लेकर विवादों में भी फंस रहे हैं. दरअसल, बीते दिनों इंदौर और हैदराबाद में उनके शराब से जुड़े गानों पर आपत्ति जताई गई थी. कॉन्सर्ट शुरू होने से पहले ही उन्हें नोटिस भेजा गया था. वहीं, अब चंडीगढ़ से भी उन्हें यही सलाह मिली है. 

दरअसल, दिलजीत के अपने शहर चंडीगढ़ ने उन्हें नोटिस भेजा है. दिलजीत 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में परफॉर्म करने वाले हैं और शो से पहले ही उन्हें बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्य पंडितराव धरेनवर और चेयरपर्सन शिप्रा बंसल ने गुरुवार को जारी की गई एडवाइजरी में खास तौर से पटियाला पेग, 5 तारा और केस आदि जैसे गानों का जिक्र किया है, जिसमें शराब, ड्रग्स और वायलेंस को बढ़ावा देने वाले बदले हुए शब्दों को लेकर भी आगाह किया गया है. एडवाइजरी में कहा गया है कि, '' पटियाला पैग, 5 तारा, केस आदि जैसे गानों के परफॉर्मेंस से बचें, यहां तक कि ऐसे टेढ़े मेढ़े शब्दों वाले गाने भी जिसमें शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा दिया जाता है. ये गाने बच्चों को प्रभावित करते हैं.

यह भी पढ़ें- क्या तेलंगाना में कैंसिल होगा Diljit Dosanjh का कंसर्ट! सरकार ने भेजा नोटिस, रखी ये शर्त

अध्यक्ष ने कही ये बात 

इस मामले में अध्यक्ष का कहना है कि इस तरह के गाने जिसमें शराब का इस्तेमाल हुआ है, उससे छोटे बच्चों पर असर पड़ता है. एडवाइजरी में ये भी साफ तौर पर कहा गया है कि लाइव शो के दौरान बच्चों को स्टेज पर ना बुलाया जाए, क्योंकि वहां साउंड का लेवल 120 डीबी से भी ज्यादा होता है, जो कि बच्चों के लिए नुकसानदेह है. इसके अलावा इस नोटिस में ये भी सलाह दी गई है कि 25 साल से कम उम्र के युवाओं को शराब न दी जाए, जो कि जेजे एक्ट और कानून के बाकी प्रावधानों के तहत दंडनीय है.

यह भी पढ़ें- Dil Luminati कॉन्सर्ट की काला बाजारी पर Diljit Dosanjh ने किया रिएक्ट, कही ये बात

चंडीगढ़ से पहले हैदराबाद ने भी भेजा था नोटिस

आपको बता दें कि पिछले महीने हैदराबाद में दोसांझ के लाइव शो के दौरान तेलंगाना सरकार ने भी सिंगर को एक नोटिस भेजा था और इसी तरह के निर्देशों का पालन करने को कहा था. जहां शराब और हिंसा जैसे शब्दों वाले गानों को न गाने के लिए कहा गया था. साथ ही बच्चों को स्टेज पर बुलाने के लिए भी मना किया गया था, क्योंकि कॉन्सर्ट में साउंड लेवल स्टेज पर ज्यादा होता है, जो बच्चों को नुकसान पहुंचा सकता है. इस एडवाइजरी के बाद दिलजीत ने अपने गानों में अलग शब्द जोड़कर स्टेज पर परफॉर्म किया था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Diljit Dosanjh Get Notice From Chandigarh Commission for Protection of Child Rights ask to avoid songs alcohol violence
Short Title
Diljit Dosanjh को कॉन्सर्ट से पहले हैदराबाद के बाद अब चंडीगढ़ ने थमाया नोटिस, दी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Diljit Dosanjh
Caption

Diljit Dosanjh

Date updated
Date published
Home Title

Diljit Dosanjh को कॉन्सर्ट से पहले हैदराबाद के बाद अब चंडीगढ़ ने थमाया नोटिस, दी ये सलाह
 

Word Count
508
Author Type
Author