डीएनए हिंदी: फेमस पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के गाने और उनकी एक्टिंग को लोग काफी पसंद करते हैं. उनका टैलेंट अब पंजाबी सिनेमा में ही सीमित नहीं रह गया बल्कि हिंदी सिनेमा में भी उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. यहां तक कि फैंस उनके लुक और स्टाइल के भी दीवाने हैं. उड़ता पंजाब (Udta Punjab), गुड न्यूज (Good Newwz) और जोगी (Jogi) जैसी हिंदी कई फिल्मों में एक्टिंग करने वाले दिलजीत ने हाल ही में बॉलीवुड के कुछ डर्टी सीक्रेट्स (Bollywood Dark and Dirty Secrets) रिवील किए हैं. उन्होंने हिंदी सिनेमा का डार्क साइड दिखाने की कोशिश की है जो उन्होंने खुद फेस की है.
दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि वो बॉलीवुड में काम करने के इच्छुक नहीं हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वह इस इंडस्ट्री के काम करने के तरीके में फिट नहीं बैठते हैं. दिलजीत ने कहा कि फिल्में साइन करवाने के लिए उनके मैनेजर को रिश्वत देने की कोशिश भी की गई थी. उन्होंने ये भी कहा कि वो बाकी बॉलीवुड स्टार्स की तरह रोज पार्टियों में शामिल नहीं हो सकते या हर दिन लोगों को फोन नहीं कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala मर्डर को लेकर सरकार पर भड़के Diljit Dosanjh, बोले-बहुत गंदी पॉलिटिक्स है
जब दिलजीत दोसांझ से पूछा गया कि उनके लिए बॉलीवुड इतनी कम प्राथमिकता क्यों है, तो उन्होंने कहा, 'यह सिर्फ बॉलीवुड नहीं है. मेरे लिए म्यूजिक के अलावा कुछ भी प्राथमिकता नहीं है. म्यूजिक मेरा प्यार है जो मैं करूंगा. मेरा जन्म और पालन-पोषण मुंबई में नहीं हुआ है, मैं यहां बहुत से लोगों को जानता भी नहीं हूं. पहले मुझे लगता था कि यह मेरा माइनस पॉइंट है कि मैं लोगों के साथ घुलमिल नहीं सकता, लेकिन अब मुझे लगता है कि यह प्लस है कि शुक्र है कि मैं ऐसा नहीं कर सकता. मुझे खुद से प्यार है.'
सिंगर ने आगे कहा, 'मैं नेटवर्किंग नहीं कर सकता, मैं पार्टियों में शामिल नहीं हो सकता, मैं लोगों को रोज फोन नहीं कर सकता. मैंने ऐसे एक्टर्स को देखा है जो सेट से छह बार अपने प्रोड्यूसर को वीडियो कॉल करते हैं! मैं मजाक नहीं कर रहा हूं! वे उनसे कहते हैं, 'हम अभी यह कर रहे हैं, अब वह कर रहे हैं. मैं कहा हद हो गई. मैं ऐसा नहीं कर सकता.'
ये भी पढ़ें: Diljit Dosanjh ने 84 सिख दंगों को लेकर कह दी ऐसी बात, एक्टर बोले - सबको इस बारे में...
दिलजीत ने कहा कि वो उन लोगों को दोष नहीं देते हैं जो काम पाने के लिए नेटवर्क बनाते हैं, क्योंकि सिस्टम ऐसा है कि जितना ज्यादा नेटवर्क होगा, काम मिलने की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी. लेकिन ऐसा नहीं है.
दिलजीत के मैनेजर को मिलते हैं गिफ्ट ऑफर
दिलजीत ने खुलासा किया कि कैसे लोगों ने अक्सर उनके मैनेजर को रिश्वत देने का प्रयास किया है ताकि वो एक फिल्म साइन करवा सकें. दिलजीत ने कहा 'मेरे मैनेजर मुझे बताते हैं कि लोग उन्हें कैसे कहते हैं, 'दिलजीत से फिल्म करा दे मैं तुझे गिफ्ट दूंगा'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Diljit Dosanjh ने रिवील किए बॉलीवुड के डर्टी सीक्रेट्स, खोले प्रोड्यूसर के राज