बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) को आज कौन नहीं जानता है. उनके दोनों बेटे सनी देओल-बॉबी देओल (Sunny Deol-Bobby Deol) भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और पिता का नाम रौशन कर रहे हैं. कई मौकों पर दिग्गज एक्टर और सनी बॉबी एक दूसरे के बारे में बात करने से नहीं कतराते हैं. वहीं एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें धर्मेंद्र अपने बेटों के बारे में बात करते हुए दुखी हो गए. उन्होंने दर्द बयां करते हुए बताया कि उन्हें आज क्या खलता है. 

छह दशक से ज्यादा के लंबे करियर में धर्मेंद्र ने कई फिल्मों में काम किया है. उनके बेटे सनी देओल ही नहीं, बल्कि बॉबी देओल भी बॉलीवुड से लेकर साउथ में अच्छा काम कर रहे हैं, फिर भी दिग्गज एक्टर को एक बात का गम है. सालों पहले आए शो हर घर कुछ कहता है के एक एपिसोड में धर्मेंद्र ने खुद बताया कि वो चाहते हैं कि उनके बेटे उनके पास बैठें और उनके साथ समय बिताएं. एक्टर ने बताया कि वो चाहते हैं कि उनके बेटे उन्हें दोस्त समझें.

ये भी पढ़ें: Dharmendra की वो 10 फिल्में जो हर एक फैन को जरूर देखनी चाहिए

इस एपिसोड में शो के होस्ट धर्मेंद्र को उस घर ले जाते हैं जहां एक्टर पले बढ़ें हैं. यहां उनकी यादें ताजा हो जाती हैं. उन्होंने बताया कि माता पिता के साथ समय बिताना कितना जरूरी होता है. अब सब बिजी रहते हैं को किसी के पास उनके लिए समय नहीं रहता है. हालांकि उनके बेटे उनपर जान छिड़कते हैं.

ये भी पढ़ें: Dharmendra की पहली पत्नी और बेटियों को देखा है आपने? नहीं तो यहां देखें पूरे परिवार की Unseen फोटो

Kapil Sharma के शो में सनी बॉबी ने शेयर किया था ये किस्सा

एक बार जब कपिल शर्मा के शो में जब सनी और बॉबी पहुंचे थे, तब कपिल ने सनी देओल से पूछा कि क्या कभी धर्मेंद्र पाजी ने आपको डांटा है. इस पर सनी ने कहा 'पापा पहले कहते हैं कि यहां आओ, आकर मेरे साथ बैठो, मेरे दोस्त बनो. फिर जब दोस्त बनकर उनको कोई बात बता दो तो वह फिर पापा बन जाते हैं'. इसपर सभी लोग हंस पड़ते हैं.

यहां देखें पूरा वीडियो: 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
dharmendra reveals he want to be friend of son sunny deol bobby deol said they love him but still has this pain
Short Title
'सनी और बॉबी मुझे बहुत प्यार करते हैं, लेकिन...'
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dharmendra Sunny Bobby
Caption

Dharmendra Sunny Bobby

Date updated
Date published
Home Title

'सनी और बॉबी मुझे बहुत प्यार करते हैं, लेकिन...', पिता धर्मेंद्र का इस बात पर छलका था दर्द

Word Count
389
Author Type
Author