बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) अपनी हेल्थ को लेकर आए दिन खबरों में रहते हैं. एक बार फिर उनकी तबियत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 87 साल (Dharmendra age) के एक्टर ने हाल ही में ट्विटर पर एक फोटो शेयर की थी जिसके बाद उनके फैंस चिंता में आ गए है. हालांकि उन्होंने बाद में ये पोस्ट डिलीट कर दिया था. इस फोटो में वो काफी कमजोर (Dharmendra health) लग रहे हैं. वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर पिछले दो हफ्ते से बीमार थे पर अब वो धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं.
हाल ही में आई हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक धर्मेंद्र बीते दिनों घायल हो गए थे और पिछले दो हफ्ते से बीमार थे. हालांकि खबर में ये भी कहा गया कि वो ठीक हो रहे हैं. दरअसल पिछले शुक्रवार को धर्मेंद्र ने देर रात खाने की चाहत में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. इस फोटो पर उन्होंने लिखा 'आधी रात हो गई. नींद आती नहीं. भूख लग जाती है. बसी रोटी मक्खन का साथ बहुत स्वाद लगता है.'
इस फोटो को देख लोगों ने उनसे पूछा कि उनके पैर को क्या हुआ?' वहीं कई लोगों को उनकी सेहत की चिंता थी. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो एक्टर के करीबी सोर्स ने बताया कि धर्मेंद्र हाल ही बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ उदयपुर में एक पारिवारिक शादी में शामिल हुए थे. वहां डांस करते समय वह गिर पड़े और चोट लग गई. उनकी पीठ और पैर में चोट लगी थी, साथ ही थकावट और उम्र के कारण उनकी हेल्थ खराब हो गई. फिलहाल अब एक्टर की हालत में सुधार हो रहा है.
ये भी पढ़ें: पति की दूसरी शादी के बाद भी जान छिड़कती रहीं धर्मेंद्र की पहली पत्नी, ये थी वजह
बीते साल भी दिग्गज एक्टर की तबियत हुई थी खराब
साल 2023 में भी धर्मेंद्र की तबियत खराब होने की खबरें सामने आई थीं. तब खबरें आई थीं कि सनी देओल अपने पिता को इलाज के लिए अमेरिका लेकर गए थे. इस रिपोर्ट्स में बताया गया है कि धर्मेंद्र को उम्र संबंधी समस्याएं हो रही थीं, जिसके इलाज के लिए उन्होंने यूएस जाने का फैसला लिया और बेटे सनी के साथ निकल गए थे.
ये भी पढ़ें: Hema Malini ने कर दिया बड़ा खुलासा, बताया क्यों नहीं रहती हैं पति Dharmendra के साथ
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
शादी में डांस करते हुए लगी Dharmendra को चोट? अब ऐसा है दिग्गज एक्टर का हाल