शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) स्टारर फिल्म देवा (Deva Teaser) का टीजर रिलीज हो गया है. देवा एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें शाहिद एक पुलिस ऑफिसर का रोल करते हुए नजर आएंगे. फिल्म में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े भी नजर आने वाली हैं. यह पहली बार है जब शाहिद और पूजा एक साथ किसी फिल्म में दिखाई देंगे. तो जैसा कि टीजर रिलीज हो गया है, चलिए एक नजर डालते हैं इसपर.

टीजर की शुरुआत शाहिद कपूर के डांस से होती है. जहां पर वह स्टेज पर खड़े होकर कई लोगों के बीच में डांस कर रहे हैं. इस दौरान वह जबरदस्त डांस स्टेप्स करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दिखाया जाता है कि शाहिद कई क्रिमिनल्स से भिड़ते हैं. टीजर में जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिल रहा है. यह शाहिद की अभी तक की मोस्ट वायलेंट फिल्म मानी जा रही है. वहीं, टीजर का अंत शाहिद के एग्रेसिव डांस से होता है, जहां वह काफी गुस्से में नजर आते हैं.

यह भी पढ़ें- Shahid Kapoor Birthday: बैकग्राउंड डांसर से करोड़ों की संपत्ति के मालिक बने बॉलीवुड के 'कबीर सिंह', नेट वर्थ जान आप भी रह जाएंगे दंग

फैंस ने की टीजर की तारीफ

फिल्म का टीजर शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने जैसे ही टीजर का वीडियो शेयर किया वैसे ही फैंस ने कमेंट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, '' देवा मोड में शाहिद कपूर एकदम परफेक्ट हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- इसे ही हम सिनेमाई ट्रीट कहते हैं. देवा. एक और यूजर ने लिखा- कबीर पुलिस मोड में. एक और यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा-आखिरकार इंतजार खत्म, देवा इज हियर.

यह भी पढ़ें- इस संडे पार्टनर के साथ देखें ये 8 रोमांटिक फिल्में

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

आपको बता दें कि शाहिद कपूर आखिरी बार फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे, जो कि बीते साल रिलीज हुई थी. वहीं, एक साल बाद अब उनकी एक्शन थ्रिलर देवा 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट की है और फिल्म के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं. देवा जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले तैयार की गई है. इस फिल्म की टक्कर अक्षय  कुमार की स्काई फोर्स से होगी, जो कि देवा से छह दिन पहले 24 जनवरी को रिलीज हो रही है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Deva Teaser Out Shahid Kapoor Starrer Action Drama Film Will release On 31 January
Short Title
Deva Teaser: वायलेंट अवतार में दिखे Shahid Kapoor, एक्शन स्टाइल में करेंगे क्रिम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Deva
Caption

Deva 

Date updated
Date published
Home Title

Deva Teaser: वायलेंट अवतार में दिखे Shahid Kapoor, एक्शन स्टाइल में करेंगे क्रिमिनल्स का सफाया

Word Count
432
Author Type
Author