शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की एक्शन थ्रिलर फिल्म देवा (Deva) 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की इस फिल्म को दर्शकों और आलोचकों का मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिला है. वहीं, फिल्म में शाहिद की अमेजिंग परफॉर्मेंस को लेकर लोगों ने तारीफ की है. देवा की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर ठीक रही और पहले वीकेंड पर फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया. लेकिन पहले सोमवार को इसकी कमाई में काफी गिरावट देखने को मिली है.
दरअसल, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने सोमवार को सिर्फ 2.21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसका मतलब कि एक्शन थ्रिलर ने पिछले दिन यानी कि रविवार के 7.25 करोड़ रुपये के कलेक्शन से लगभग 70 प्रतिशत की भारी गिरावट देखी है. इस तरह से फिल्म ने चार दिनों में भारत में 21.36 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, दुनिया भर में इस मूवी ने 31 करोड़ की कमाई कर ली है.
यह भी पढ़ें- Deva Collection Day 3: स्काई फोर्स से टक्कर के बाद भी शाहिद कपूर की फिल्म ने लगाई छलांग, की इतनी कमाई
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी शाहिद कपूर के किरदार देव अम्ब्रे के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म में वह एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आए हैं. देव अपने अच्छे दोस्त और पुलिस ऑफिसर की हत्या के रहस्य को सुलझाते हैं, लेकिन इस बीच उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है और वह इस बीच एक दुर्घटना का शिकार होते हैं और उनकी याददाश्त चली जाती है और इसके बाद वापस से वह मुंबई पुलिस के साथ उस मामले को सुलझाने में लग जाती है. रोशन एंड्रयूज ने देवा से अपने बॉलीवुड डायरेक्शन की शुरुआत की है. बता दें कि देवा फिल्म मलयालम हिट मूवी मुंबई पुलिस की रीमेक है. जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन, जयसूर्या और रहमान नजर आए हैं.
यह भी पढ़ें- रिलीज से पहले Shahid Kapoor की Deva पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, फिल्म से हटाया गया ये सीन
देवा में नजर आए ये कलाकार
देवा में शाहिद कपूर के अलावा, पूजा हेगड़े नजर आई हैं, जिन्होंने जर्नलिस्ट का रोल किया है. इसमें प्रवेश राणा, पावेल गुलाटी, कुब्रा सैट और गिरीश कुलकर्णी नजर आए हैं. फिल्म का निर्माण उमेश कुमार बंसल और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने किया है. यह जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स के तहत बनी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Deva:देवा
Deva Collection Day 4: सोमवार की धड़ाम से गिरी शाहिद कपूर की फिल्म, चौथे दिन किया बस इतना कलेक्शन