शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की देवा (Deva) 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. देवा 2013 की मलयालम फिल्म मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की रीमेक हैं. फिल्म में शाहिद कपूर पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आए हैं और इसमें पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) भी नजर आई हैं, जिन्होंने जर्नलिस्ट का किरदार निभाया है. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत ठीक रही है. रविवार को भी इसने अपनी कमाई में वृद्धि दर्ज की है. तो चलिए जानते हैं फिल्म ने रविवार में कितना कलेक्शन किया है.
दरअसल, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक देवा ने रविवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 7.59 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. शनिवार की तुलना फिल्म ने रविवार को 19 प्रतिशत बढ़त बनाई है. फिल्म ने रविवार को हिंदी में 5.34 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी देखी, जिसमें से सबसे ज्यादा चेन्नई में 41.50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी, बेंगलुरु में 20.25 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी, मुंबई में 18.75 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी, हैदराबाद और पुणे में 17.75 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी देखी गई है.
यह भी पढ़ें- Deva Box Office Collection Day 2: वीकेंड पर बनाई शाहिद कपूर की फिल्म ने बढ़त, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़
फिल्म ने किया अब तक इतना कलेक्शन
रोशन एंड्रयूज की निर्देशित और रॉय कपूर फिल्म्स और जी स्टूडियो के बैनर तले निर्मित देवा ने अपने शुरुआती दिन में 5.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और अपने शुरुआती सप्ताह में कुल 19.49 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन दिनों में देवा की कमाई दुनिया भर में 20.75 करोड़ रुपये हो गई है.
यह भी पढ़ें- Kabir Singh से Udta Punjab तक, देखें शाहिद कपूर की ये फिल्में
स्काई फोर्स ने किया इतना कलेक्शन
देवा उस समय सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जब अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की स्काई फोर्स सिनेमाघरों में जबरदस्त परफॉर्म कर रही थी. इसके बाद भी शाहिद कपूर की फिल्म अच्छा परफॉर्म करने में कामयाब रही है. स्काई फोर्स के कलेक्शन को लेकर बात करें इसने 112.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और अपने रिलीज के 10वें दिन फिल्म ने 5.57 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दुनिया भर में 122.25 करोड़ की कमाई कर ली है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Deva
Deva Collection Day 3: स्काई फोर्स से टक्कर के बाद भी शाहिद कपूर की फिल्म ने लगाई छलांग, की इतनी कमाई