शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की एक्शन थ्रिलर फिल्म देवा (Deva) 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.. फिल्म में साउथ मूवी से इंस्पायर है. इसमें शाहिद एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आए हैं. फिल्म में शाहिद के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) भी अहम भूमिका में दिखाई दी हैं और उन्होंने जर्नलिस्ट का किरदार निभाया है. देवा की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) की फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) से हो रही है. हालांकि उसके बाद भी देवा ठीक-ठाक कलेक्शन करने में कामयाब रही है. फिल्म के दूसरे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, तो चलिए जानते हैं कलेक्शन.
ट्रेड एनालिस्ट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक देवा ने ओपनिंग डे पर 5.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 6.25 करोड़ की कमाई की है. इन दो दिनों में देवा ने कुल 11.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि इन आंकड़ों में अभी भी फेरबदल हो सकता है. वहीं, रविवार के दिन इसकी कमाई में और भी उछाल होने की उम्मीद की जा रही है.
यह भी पढ़ें- रिलीज से पहले Shahid Kapoor की Deva पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, फिल्म से हटाया गया ये सीन
स्काई फोर्स की कमाई पर पड़ा असर
बता दें कि देवा के साथ सिनेमाघरों में नजर आ रही फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को रिलीज हुई थी. देवा की रिलीज के बाद स्काई फोर्स की कमाई पर असर पड़ा है. इस फिल्म ने देवा की रिलीज के बाद अपने 8वें दिन सिर्फ 3 करोड़ कमाए और 9वें दिन यानी कि शनिवार को 5 करोड़ का कलेक्शन किया. हालांकि फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और इस तरह से 2025 की पहली फिल्म बन गई है, जिसने 100 करोड़ कमाए हैं.
यह भी पढ़ें-Deva Box Office Collection Day 1: शाहिद कपूर की फिल्म की रही स्लो शुरुआत, ओपनिंग डे की इतनी कमाई
फिल्म में नजर आए ये कलाकार
बता दें कि देवा का डायरेक्शन रोशन एंड्रयूज ने किया है. यह जी स्टूडियो के बैनर तले बनी है. फिल्म में शाहिद और पूजा के अलावा प्रवेश राणा, गिरीश कुलकर्णी भी अहम रोल में नजर आए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Deva
Deva Collection Day 2: वीकेंड पर बनाई शाहिद कपूर की फिल्म ने बढ़त, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़