शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) स्टारर फिल्म देवा (Deva) 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में शाहिद एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आए हैं और पूजा एक जर्नलिस्ट की भूमिका में दिखाई दी हैं. यह पहली बार है, जब दोनों किसी फिल्म में साथ दिखे हैं और दोनों की केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. देवा को ऑडियंस का पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है. वहीं, फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं. तो चलिए जानते हैं मूवी ने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की.
दरअसल, रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी देवा ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ओपनिंग डे पर 5 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि इस डाटा में फेरबदल हो सकता है. देवा की ओपनिंग के साथ यह फिल्म 2025 में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया की स्काई फोर्स के बाद दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है. अक्षय की फिल्म ने पहले दिन 12.25 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की थी और देवा की ओपनिंग के साथ शाहिद ने 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग दी है.
यह भी पढ़ें- Deva review: वायलेंट और एक्शन अवतार में क्या शाहिद कपूर ने किया दर्शकों को इंप्रेस? पढ़ें रिएक्शन
पिछली रिलीज से कम किया देवा ने ओपनिंग डे कलेक्शन
शाहिद की फिल्मों की तुलना करें तो देवा ने एक्टर की पिछली रिलीज फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया से कम ओपनिंग की है. कृति सेनन के साथ साइंस फिक्शन रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने पहले दिन 7.02 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की थी. देवा ऑफिशियल तौर पर मलयालम मुंबई पुलिस की रीमेक है.
यह भी पढ़ें- Shahid Kapoor की Deva हिट होगी या फ्लॉप! एडवांस बुकिंग के आंकड़े आए सामने
फिल्म की तुलना पर शाहिद ने कही ये बात
वहीं, इस फिल्म को लेकर बात करते हुए शाहिद ने कहा, '' देवा कबीर सिंह जैसी कुछ नहीं है. जबकि दोनो ही एग्रेसिव रोल हैं. उन्होंने बताया कि देवा में उनका किरदार कबीर सिंह से काफी अलग था. एक्टर ने कहा, '' यह एक एग्रेसिव रोल है, लेकिन देवा, देवा ही है, इसमें कोई कबीर सिंह नहीं है. देवी भी किसी अन्य रोल की तरह नहीं है. कबीर सिंह तक लोग कहते थे ओह, क्या वह उड़ता पंजाब के टॉमी सिंह की तरह है? लोग स्क्रीन पर फिल्म देखने से पहले किरदारों की तुलना करते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Deva:देवा
Deva Collection Day 1: शाहिद कपूर की फिल्म की रही स्लो शुरुआत, ओपनिंग डे की इतनी कमाई