डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के कई स्टार्स अपनी दमदार पर्सनैलिटी के साथ शानदार अवाज के लिए भी पहचाने जाते हैं. जिसका उन्हें फायदा और तारीफें तो मिलती हैं लेकिन कई बार पब्लिक फिगर होने की वजह से इनका गलत फायदा भी उठाया जाता है. इसकी वजह से कई सेलेब्रिटीज को कानून का सहारा लेना पड़ता है. बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन ने काफी समय पहले ये काम किया है और अब अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी उसी राह पर चल पड़े हैं. उन्होंने अपने नाम, आवाज, सिग्नेचर और तस्वीरों के गलत इस्तेमाल के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में अपील की है.
अनिल कपूर को सोशल मीडिया पर पब्लिक फिगर के साथ होने वाले वाकयों को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट से अपने व्यक्तित्व के अधिकारों की सुरक्षा और संरक्षा गुहार लगाई है. उन्होंने सोशल मीडिया और दूसरे प्लैटफॉर्म उनकी पर्सनल चीजों के हो रहे इस्तेमाल पर नाराजगी जाहिर की है. अनिल कपूर ने हाईकोर्ट में जो याचिका दायर की है उसमें कहा गया है कि उनके नाम, आवाज और तस्वीरों के साथ उनकी व्यक्तिगत चीजों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है जिसकी वजह से उनकी इमेज पर बुरा असर पड़ रहा है. इस याचिका में लखन, मिस्टर इंडिया, मजनू भाई और झक्कास जैसे अनिल कपूर से जुड़े शब्दों को किरदारों को गलत इस्तेमाल का भी जिक्र है.
ये भी पढ़ें- बेहद ग्लैमरस है Anil Kapoor की भतीजी Shanaya Kapoor, साउथ इंडस्ट्री में मारा बड़ा हाथ, इस फिल्म से करेंगी डेब्यू
इस अपील पर कोर्ट ने अनिल कपूर को राहत दी है और कहा है कि अनिल कपूर की इजाजत के बिना उनकी आवाज, नाम, तस्वीर का इस्तेमाल व्यावसायिक मकसद नहीं किया जाएगा. यानी ऐसा करने वाले को कानूनी मुश्किलों का सामना कर पड़ सकता है. बता दें कि अनिल कपूर से पहले अमिताभ बच्चन भी ये काम कर चुके हैं. उन्होंने भी अपनी पर्सनैलिटी, आवाज, नाम और सिग्नेचर के गलत इस्तेमाल के खिलाफ कोर्ट में अपील की थी.
ये भी पढ़ें- Sonam Kapoor के सेक्सी फोटोशूट ने मचाया तहलका, पापा Anil Kapoor के कमेंट ने खींचा ध्यान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अनिल कपूर की तस्वीर समेत इन 4 चीजों का किया गलत इस्तेमाल तो खैर नहीं, Delhi HC का बड़ा आदेश