बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हाल ही में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के बेंगलुरू कॉन्सर्ट में नजर आई थीं. एक्ट्रेस अपनी बेटी दुआ के पैदा होने के बाद पहली बार पब्लिकली दर्शकों के सामने दिखीं हैं. वहीं, अब दीपिका पादुकोण मुंबई वापस लौट आईं है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस इस दौरान अपनी बेटी दुआ (Dua) के साथ नजर आ रही हैं. फ
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दीपिका पादुकोण एयरपोर्ट पर अपनी बेटी दुआ के साथ स्पॉट हुई हैं. एक्ट्रेस बेटी को सीने से लगाए हुए नजर आ रही हैं और मीडिया से उसका चेहरा छुपाते हुए दिख रही हैं. दीपिका इस दौरान रेड कलर के को-ऑर्ड सेट में नजर आ रही हैं. उन्होंने हल्का मेकअप किया हुआ और बालों को बांधा हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने सनग्लासेस लगाए हैं. बता दें कि यह पहली बार है जब दीपिका बेटी के साथ नजर आई हैं. हालांकि इस दौरान दीपिका के साथ रणवीर सिंह नहीं दिखे हैं.
यह भी पढ़ें- Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में पहुंची Deepika Padukone, दुआ की मॉम को देख फैंस हुए दीवाने
फैंस ने किए वीडियो पर कमेंट
वहीं, दीपिका का बेटी दुआ के साथ वीडियो सामने आते ही फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए.फैंस लगातार वीडियो पर कमेंट करते दिखे और दुआ का चेहरा देखने की डिमांड की. एक यूजर ने लिखा- ये मेरी फेवरेट मां बेटी की जोड़ी है. दूसरे ने लिखा- दीपिका हमेशा की तरह स्टनिंग लग रही है. एक और यूजर ने लिखा- चेहरा कब रिवील होगा.
यह भी पढ़ें- न्यू मॉम Deepika Padukone की उड़ गई है नींद, जूझ रही हैं इस दिक्कत से
9 सितंबर को दीपिका-रणवीर ने किया था बेटी का स्वागत
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी बेटी दुआ का 9 सितंबर के दिन स्वागत किया था. कपल ने दिवाली के मौके पर बेटी का नाम अनाउंस किया था. उन्होंने बेटी के पैरों की सुंदर तस्वीर शेयर करते हुए नाम का ऐलान किया था.
काम को लेकर बात करें, तो दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हाल ही में फिल्म सिंघम अगेन में नजर आए थे. इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर भी दिखे थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बेटी को सीने से लगाए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं Deepika Padukone, छुपाया दुआ का चेहरा