संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के निर्देशन में बनी फिल्म पद्मावत हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्मों में से एक है. 2018 में रिलीज हुई इस मूवी में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह अहम रोल में नजर आए. हालांकि उस दौरान फिल्म का देशभर में काफी विरोध हुआ था. राजस्थान की करणी सेना का कहना था कि राजपूत रानी पद्मावती को इस फिल्म में गलत ढंग से दिखाया गया है और फैक्ट्स के साथ छेड़छाड़ की गई है. इसे बैन करने की भी मांग उठी थी, बावजूद इसके फिल्म ने तगड़ी कमाई की थी.
2018 में रिलीज हुई फिल्म पद्मावत अब थिएटर्स में फिर से रिलीज होने वाली है. ये 24 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. वायकॉम18 स्टूडियोज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह खबर शेयर की. इसके कैप्शन में लिखा 'महाकाव्य को फिर से बड़े पर्दे पर देखें. पद्मावत 24 जनवरी को सिनेमाघरों में.'
ये भी पढ़ें: तमाम विवादों के बाद भी इन 8 फिल्मों ने की थी छप्परफाड़ कमाई
मलिक मुहम्मद जायसी की कविता पद्मावत पर आधारित इस फिल्म में रानी पद्मावती की सुंदरता और ताकत, वहीं क्रूर सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के खिलाफ उनकी साहस की कहानी को दिखाया गया है. इसका डायरेक्शन संजय लीला भंसाली ने किया था. साथ ही इसका प्रोडक्शन डिजाइन भी भंसानी ने ही किया थ. दुनियाभर में इस फिल्म ने तब काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
ये भी पढ़ें: इन 7 फिल्मों में दिखी भारत की बहादुर महारानियों की झलक, खौफ से कांपते थे दुश्मन
बवाल के बाद फिल्म में हुए थे ये बदलाव
फिल्म को लेकर उस दौरान काफी विवाद भी हुआ था. तब पद्मावती की जगह फिल्म का नाम पद्मावत (Padmawat) कर दिया गया था. इसके साथ फिल्म में जौहर के दृश्य को भी काट दिया गया. भारी भरकम बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 302 करोड़ का कारोबार किया था जबकि दुनियाभर में इसकी कमाई 571 करोड़ रुपये हुई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Deepika-Ranveer की जिस फिल्म को लेकर देशभर में कटा था बवाल, वो फिर से थिएटर्स में हो रही रिलीज