डीएनए हिंदी: अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) 9 सितंबर को सिनमाघरों में रिलीज हुई थी. लगभग दो महीने तक सिनेमाघरों में में अपना जादू बिखेरने के बाद फिल्म हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी + हॉटस्टार (Brahmastra Disney+Hotstar) पर रिलीज की गई है. दिलचस्प बात यह है कि फिल्म के ओटीटी वर्जन में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की झलक देखने को मिलती है. ये अफवाह पहले ही थी कि ब्रह्मास्त्र पार्ट II- देव (Brahmastra 2) में रणबीर (Ranbir Kapoor) की मां अमृता का रोल दीपिका ही निभाने वाली हैं. फिल्म को ओटीटी में देखने के बाद लोगों ने कहा है कि उन्होंने दीपिका को देखा है. इस वीडियो का क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' लोगों को इतनी पसंद आई कि मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट की भी तैयारी शुरू कर दी है. 'ब्रह्मास्त्र' हाल ही में ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हुई है और इसके साथ ही फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. कुछ समय पहले खबर आई थी कि मेकर्स ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को पार्वती का किरदार निभाने के लिए फाइनल कर दिया है. दीपिका के रोल की पुष्टि करते हुए, मेकर्स ने फिल्म से उनका एक फुटेज जारी किया है जिसे हाल ही में डिज्नी + हॉटस्टार पर दिखाया गया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
Deepika Padukone in Brahmāstra Part One: Shiva!!#Brahmastra#DeepikaPadukone pic.twitter.com/gOPa8LxKZp
— Firelance (@Firelance8) November 3, 2022
ये भी पढ़ें: Brahmastra 2 में नजर आएगी MahaDev और Parvati की जोड़ी, Alia नहीं ये बॉलीवुड अदाकारा निभाएंगी लीड रोल
देव के रोल में नजर आ सकता है ये स्टार
खैर, अब जब मेकर्स ने दीपिका की पुष्टि कर दी है, तो ये देखना दिलचस्प होगा कि देव की भूमिका कौन निभाएगा. हाल के महीनों में कई नाम सामने आए थे जिनमें ऋतिक रोशन और रणवीर सिंह से लेकर साउथ के सितारे यश और विजय देवरकोंडा तक शामिल हैं. हालांकि देव को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: Brahmastra 2: Vijay Deverakonda की एंट्री पक्की? इस पावरफुल किरदार में करेंगे धमाका
बता दें कि अयान के पास फिलहाल फिल्म के 2 और 3 पार्ट का खाका तैयार है. कहा जा रहा था कि अगर पहला पार्ट सफल होता है, तो वो 2023 के अंत तक दूसरे पार्ट को भी रिलीज कर देंगे. ऐसे में अब पार्ट 1 के हिट होने के बाद लोग फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Brahmastra 2 में कंन्फर्म हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री! सामने आया 'अमृता' का वीडियो