डीएनए हिंदी: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. जबसे फिल्म का ट्रेलर सामने आया है तबसे फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. कुछ ही महीनों में फिल्म भी रिलीज होने वाली है. लव, रोमांस, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म को लेकर फैंस के साथ इसके मेकर्स को भी काफी उम्मीदें हैं. खास बात ये है कि फिल्म 3 पार्ट में आएगी. पहला पार्ट 9 सितंबर को रिलीज हो रहा है. वहीं अब इसके दूसरे पार्ट को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आ रही है. ये खबर आलिया रणबीर के फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग है. फिल्म के दूसरे पार्ट में बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आएंगी. 

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के दूसरे पार्ट में 'देव' नाम के एक नए किरदार का परिचय होगा. पिंकविला के सोर्सेस के अनुसार फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 (Brahmastra 2) महादेव और पार्वती की कहानी के बारे में होगी. मेकर्स ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को पार्वती का किरदार निभाने के लिए फाइनल कर दिया है. खास बात तो ये है कि दीपिका ब्रह्मास्त्र के पहले पार्ट के आखिरी में कैमियो (Deepika Padukone Cameo) भी करेंगी जो आखिर में फिल्म को दूसरे पार्ट में ले जाएगी. करीबी सूत्र ने ये भी खुलासा किया है कि दीपिका ने ब्रह्मास्त्र 1: शिवा में अपने हिस्से की शूटिंग पहले ही खत्म कर दी है. 

हालांकि पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के मेकर्स ने महादेव के रोल के लिए भी एक एक्टर को फाइनल कर दिया है, लेकिन वो एक्टर का सामने नहीं लाए हैं. दिलचस्प बात ये है कि पहला पार्ट शिव और ईशा के बारे में है, जो महादेव और पार्वती का दूसरा नाम है.

ये भी पढ़ें: Brahmastra Trailer Out: रोंगटे खड़े कर देगा हर सीन, मिस ना करें अमिताभ बच्चन की धमाकेदार फाइट

सूत्र का ये भी कहना है, सभी किरदार आपस में जुड़े हुए हैं. ये अयान का अपना ब्रह्मांड है, जिसकी जड़ें भारतीय पौराणिक कथाओं में गहरी हैं. हालांकि शिवा और ईशा फिल्म के तीनों पार्ट में रहेंगे. वहीं ब्रह्मास्त्र के पहले पार्ट में शाहरुख खान का कैमियो है. उन्हें कुछ विशेष महाशक्तियों और एक लंबे एक्शन सीन के साथ देखा जाएगा. 

ये भी पढ़ें: Ranbir Kapoor को याद आईं एक्स-गर्लफ्रेंड Deepika Padukone, लोग बोले- Alia Bhatt क्या कहेंगी?

वहीं ब्रह्मास्त्र फ्रैंचाइज़ी का भविष्य बहुत कुछ इस बात पर भी निर्भर करता है कि दर्शकों को पहला पार्ट कैसे लगता है. अयान के पास फिलहाल फिल्म के 2 और 3 पार्ट का खाका तैयार है. अगर पहला पार्ट सफल होता है, तो वो 2023 के अंत तक दूसरे पार्ट को भी रिलीज कर देंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Deepika Padukone to play Parvati in Brahmastra 2 Will join Ranbir Kapoor & Alia Bhatt
Short Title
इंतजार खत्म! सामने आई Brahmastra 2 की कहानी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ranbir Kapoor
Caption

रणबीर कपूर 

Date updated
Date published
Home Title

इंतजार खत्म! सामने आई Brahmastra 2 की कहानी, ये बॉलीवुड एक्ट्रेस की होगी शानदार एंट्री