डीएनए हिंदी: रोहित शेट्टी(Rohit Shetty) की फिल्म सिंघम अगेन(Singham Again) को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. उनकी इस फिल्म की शूटिंग जोरों शोरों से चल रही है. वहीं, इस फिल्म में अजय देवगन हर बार की तरह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. कॉप यूनिवर्स सिंघम में दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) अजय के साथ एक्शन करते हुए दिखाई देंगी. वहीं, हाल ही में दीपिका पादुकोण के पुलिस की वर्दी में फर्स्ट लुक सामने आ गया है.
दरअसल, हाल ही में रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर सिंघम अगेन से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक शेयर किया है. इस दौरान दीपिका पादुकोण धांसू अंदाज में नजर आ रही हैं. उन्होंने पुलिस की वर्दी पहनी है और हाथ में गन लिए हुए हैं. एक्ट्रेस की दो तस्वीरें रोहित ने शेयर की हैं. पहली तस्वीर में दीपिका मुस्कुराती हुई दिख रही हैं. इस दौरान उन्होंने एक बदमाश के मुंह पर बंदूक तानी हुई है. वहीं, दूसरी तस्वीर में वह बंदूक के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- मुश्किल में फंसी Singham Again? बॉम्बे हाई कोर्ट ने Rohit Shetty की फिल्म को बताया 'खतरनाक'
पति रणवीर भी दीपिका को देख हुए दीवाने
रोहित शेट्टी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- नारी सीता का भी रूप है और दुर्गा का भी, मिलिए हमारे कॉप यूनिवर्स की सबसे ब्रूटल और वायलेंट ऑफिसर से, शक्ति शेट्टी, मेरी लेडी सिंघम, दीपिका पादुकोण. इस पोस्ट को सिंघम के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं, रणवीर सिंह ने भी पोस्ट पर कमेंट किया है- उन्होंने लिखा- रे देवा, आली रे आली.
ये भी पढ़ें- Ajay Devgn की Singham 3 में हुई श्वेता तिवारी की एंट्री? रोल के बारे में सुनकर उड़ जाएंगे होश
सिंघम अगेन के लिए एक्साइटेड दिखे फैंस
वहीं, फैंस के साथ दीपिका पादुकोण के इस कॉप लुक को शेयर करने के बाद यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस एक्ट्रेस के लुक को देख काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- यह ब्लास्ट करने वाला है. वहीं, एक और ने लिखा- बवाल है ये तो रोहित शेट्टी. वहीं, एक और ने लिखा- पहली बार पुलिस ऑफिसर दीपिका पादुकोण सिंघम अगेन में. ये मूवी 3डी में भी रिलीज करनी चाहिए. सिंघम अगेन सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर.
ये कलाकार फिल्म में निभाएंगे अहम भूमिका
वहीं, आपको बता दें कि इस फिल्म में रणवीर सिंह और अक्षय कुमार कैमियो रोल करते हुए नजर आएंगे. इसके साथ ही बीते दिनों बॉलीवुड हंगामा ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि फिल्म में टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर विलेन के रोल में नजर आएंगे. हालांकि इसको लेकर मेकर्स ने कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. वहीं, फिल्म में मुख्य किरदार में अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, जैसे शानदार कलाकार दिखाई देंगे. फिल्म अगले साल 2024 को रिलीज होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सिंघम अगेन से सामने आया दीपिका पादुकोण का धांसू लुक, पुलिस की वर्दी में देख फिदा हुए रणवीर सिंह