देश के जाने माने सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों भारत में अपने दिल लुमिनाटी कॉन्सर्ट (Diljit Dosanjh Dil Luminati concert) को लेकर खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं. हर कॉन्सर्ट में कोई ना कोई फिल्मी सितारा नजर आया है. वहीं हाल ही में बेंगलुरु में हुए कॉन्सर्ट में दीपिका पादुकोण नजर आईं. ये पहली बार था जब दुआ के जन्म के बाद एक्ट्रेस को देखा गया. दिलजीत ने भी एक रील शेयर की जिसमें वो और दीपिका साथ में स्टेज पर मस्ती करते दिखे.
शुक्रवार को दिल लुमिनाटी कॉन्सर्ट बेंगलुरु में हुआ. खचाखच भरे दर्शकों के बीच उन्होंने परफॉर्म किया जिसके वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. वहां दीपिका पादुकोण को देख फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला. दीपिका ने दिलजीत के कॉन्सर्ट का खूब आनंद लिया और मां बनने के बाद ये पहली बार था जब एक्ट्रेस स्पॉट हुईं.
दिलजीत ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस चुपके से सिंगर के कॉन्सर्ट को एन्जॉय करती हुई नजर आईं. वीडियो में दीपिका स्टेज के पीछे बैठी हुई दिखीं और स्टेज पर दिलजीत उनका स्किनकेयर ब्रांड की तारीफ कर रहे हैं. इसके बाद दोनों ने स्टेज पर आकर खूब एन्जॉय किया.
ये भी पढ़ें: 'देश की बेटी का अपमान', Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में रोती हुई लड़कियां हुईं थीं ट्रोल, सिंगर ने दिया करारा जवाब
सितंबर में दीपिका पादुकोण ने बेटी को जन्म दिया था. रणवीर और दीपिका ने मिलकर बेटी का नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा है. बेबी के बाद पहली बार था जब लोगों को अच्छे से दीपिका की झलक दिखी है.
वहीं बेंगलुरु के बाद दिलजीत का कॉन्सर्ट 8 दिसंबर को इंदौर में और चंडीगढ़ में 14 दिसंबर को होगा. आखिर में गुवाहाटी में 29 दिसंबर को कॉन्सर्ट है. फैंस की स्पेशल डिमांड पर मुंबई में फिर से कॉन्सर्ट करने वाले हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में पहुंची Deepika Padukone, दुआ की मॉम को देख फैंस हुए दीवाने