बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) के बीच गहरा रिश्ता है. केएल राहुल सुनील शेट्टी की बेटी एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के पति है. वहीं, आईपीएल के 18वें सीजन में केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं. वहीं, सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की भिड़ंत हुई थी. इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी शुरू की. केएल राहुल के ससुर सुनील शेट्टी भी इस मैच के कमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे. इस बार उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) में केएल राहुल से मिले अपमान पर टिप्पणी की.
केएल राहुल पिछले साल आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान थे. इस सीजन में राहुल की कप्तानी में लखनऊ ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. इससे नाखुश लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ने मैदान पर केएल राहुल से बहस करके अपना गुस्सा जाहिर किया था. इस विवाद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.
यह भी पढ़ें- Suniel Shetty को इन फिल्मों ने बनाया स्टार, OTT पर एक बार जरूर लें इनका मजा
सुनील शेट्टी ने किया कमेंट
राहुल के साथ इस विवाद पर पहली बार उनके ससुर सुनील शेट्टी ने टिप्पणी की है. मैच में कमेंट्री बॉक्स में सुनील शेट्टी मुख्य अतिथि थे. इसलिए इस विवाद पर बोलते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स में बहुत खुश हैं. वह दिल्ली फ्रेंचाइजी और टीम से भी खुश हैं. सुनील शेट्टी ने लखनऊ के मालिक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह भी दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें- किस दिन पेरेंट्स बनेंगे KL Rahul-Athiya Shetty, Suniel Shetty ने किया खुलासा
केएल राहुल ने यूं किया था विवाद पर रिएक्ट
इस बीच, कुछ दिन पहले केएल राहुल ने उस विवाद के बाद कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. हाथ मिलाने के दौरान गोयनका ने राहुल से बात करने की कोशिश की, लेकिन राहुल ने उनसे बात न करके अपने अपमान का बदला ले लिया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Suniel Shetty, KL Rahul
DC vs KKR: 'दामाद का हुआ अपमान तो ससुर को पहुंचा दुख' LIVE कमेंट्री में बोले सुनील शेट्टी...