डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर डेविड धवन (David Dhawan) कई सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. बड़े से बड़ा एक्टर उनके साथ काम करने की इच्छा रखता है. वैसे तो 90 के दशक से लेकर अब तक डेविड ने कई बड़े सितारों के साथ काम किया लेकिन सबसे ज्यादा उनकी जोड़ी गोविंदा (Govinda) के साथ जमी. इस जोड़ी ने तमाम सुपरहिट फिल्में दी हैं. दोनों ने साथ में 17 फिल्में की थीं जिनमें से अधिकतर हिट साबित हुई थी लेकिन दोनों के बीच ऐसा कुछ हुआ कि उन्होंने एक साथ काम करना छोड़ दिया. आज डायरेक्टर अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर जानते हैं उनके फिल्मी सफर के बारे में.
इस फिल्म से किया था डायरेक्शन में डेब्यू
डेविड धवन ने फिल्म 'ताकतवर' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी जिसमें संजय दत्त और गोविंदा ने लीड रोल निभाया था. डेविड पहली ही फिल्म से काफी मशहूर हो गए. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया, साथ ही फिल्म के डायरेक्शन को लेकर उनकी खूब तारीफ हुई थी.
पहली ही फिल्म के बाद इंडस्ट्री के हिट डायरेक्टर्स की लिस्ट में आने वाले डेविड धवन ने इसके बाद कई फिल्में बनाई जिनमें से ज्यादातर हिट रहीं. उन्हें स्वर्ग, शोला और शबनम, साजन चले ससुराल, जुड़वा, बड़े मियां छोटे मियां, दुल्हन हम ले जाएंगे, मुझसे शादी करोगी, पार्टनर, चश्मे बद्दूर, मैं तेरा हीरो और जुड़वा 2 सहित कई हिट फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है.
कैसे टूटी गोविंदा और डेविड की 20 साल की दोस्ती
डेविड धवन ने गोविंदा के साथ सबसे ज्यादा फिल्में बनाई और उनके साथ बनी फिल्में ज्यादातर सफल भी रही. डेविड ने गोविंदा को लेकर 'शोला और शबनम', 'साजन चले सुसराल', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'कुली नंबर वन', 'राजा बाबू' जैसी कई शानदार और यादगार फिल्में बनाई. अब तक के करियर में डेविड ने 40 से ज्यादा फिल्मों को डायरेक्ट किया है जिनमें से 17 गोविंदा के साथ रहीं. गोविंदा के अलावा उन्होंने सलमान खान के साथ भी कई फिल्में बनाई हैं, जिनमें 'जुड़वा', 'बीवी नंबर वन', 'मुझसे शादी करोगी' जैसी फिल्में शामिल हैं.
90 के दशक में गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी खूब जमती थी. लेकिन सन 2000 के बाद से गोविंदा का नाम बॉलीवुड में लगातार गिरता चला गया, जिसके बाद उन्होंने अपना राजनीतिक करियर शुरू करने की सोची और वो फिल्मों को छोड़ कर राजनेता बनने की तरफ चल पड़े. करियर न चलने के बाद वो वापस फिल्मों की ओर लौट आए लेकिन इस वक्त अब उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा था. डेविड धवन ने भी उन्हें लीड रोल के लायक नहीं समझा था. उन्होंने गोविंदा से फोन पर कहा था कि छोटे मोटे रोल कर लेने चाहिए. गोविंदा ने खुद इस बात का जिक्र अपने इंटरव्यू में किया था.
ये भी पढ़ें: Varun Dhawan ने पापा को सिखाया THE PUNJAABBAN गाने का हुक स्टेप, वीडियो वायरल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
David Dhawan की ये बात सुनकर भड़के थे गोविंदा, फिर कभी साथ नहीं किया काम