डीएनए हिंदी: फेमस सिंगर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर दानिश अल्फाज (Danish Alfaaz) को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दानिश पर कथित तौर पर बलात्कार और क्रूरता के आरोप लगाए गए हैं. मामले को लेकर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने आईपीसी की धारा 376 और 498 के तहत टिकटॉक स्टार पर केस दर्ज कर लिया है. सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो यह है कि ये आरोप किसी ओर ने नहीं, बल्कि खुद सिंगर की पत्नी द्वारा लगाए गए हैं. सिंगर के खिलाफ पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में उनकी पत्नी ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं-
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दानिश अल्फाज की पत्नी हाल ही में ओशिवारा पुलिस स्टेशन पहुंची थीं. यहां उन्होंने दानिश, उनकी मां और उनके भाई को लेकर कई चौंका देने वाले खुलासे किए. इसके साथ ही 29 वर्षीय महिला ने दानिश अल्फाज पर बलात्कार, अननैचुरल सेक्स, दहेज उत्पीड़न और धोखा देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. शिकायतकर्ता का कहना है उनके साथ उन्हीं के घर में बेहद गलत बर्ताव किया जा रहा है. वहीं, इसे लेकर अब दानिश अल्फाज के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 377 (अननैचुरल सेक्स), 498(a) (गैरकानूनी रूप से शोषण और मांग), 406 (धोख देना) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- Armaan Malik की पत्नी Payal को लड़कों ने छेड़ा, सिखाया ऐसा सबक कि मनचलों के घरवालों ने मांगी माफी
खबरों की मानें तो पुलिस में दर्ज शिकायत के बाद से ही सिंगर फरार हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
कौन हैं दानिश अल्फाज?
बता दें कि दानिश अल्फाज सोशल मीडिया पर बड़ा नाम हैं. इसके अलावा वे एक फेमस सिंगर भी हैं. दानिश ने अपना पहला गाना पूनम पांडे (Poonam Pandey) और शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) की फिल्म 'द जर्नी ऑफ कर्मा' (The Journey of Karma) के लिए गाया था. इसके अलावा भी वे अबतक कई बड़ी फिल्मों के गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं. इंस्टाग्राम पर दानिश को 2 मिलयन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. यहां वे आए दिन खुद से जुड़ी कोई ना कोई अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. हालांकि, अब उनसे जुड़ी इस खबर के सामने आने के बाद सिंगर के फैंस हैरान रह गए हैं.
यह भी पढ़ें- Ravi Kishan: 'रात में कॉफी पीने आइए', रवि किशन का कास्टिंग काउच पर डरावना खुलासा, बोले 'मैं वहां से भाग निकला'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

टिकटॉक स्टार दानिश अल्फाज के खिलाफ पत्नी ने ही दर्ज कराया रेप और दहेज का केस