डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर दलीप ताहिल (Dalip Tahil) एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए पहचाने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में विलेन का किरदार भी निभाया है. वहीं, ऐसी ही एक फिल्म से जुड़ा किस्सा आज भी चर्चाओं में बना रहता है. ये किस्सा जुड़ा है एक्ट्रेस जया प्रदा (Jaya Prada) से, बताया जाता है कि एक फिल्म में रेप सीन शूट करने के दौरान कुछ ऐसा हुआ था कि जया ने दलीप को थप्पड़ जड़ दिया था. वहीं, दशकों से चले आ रहे इस किस्से पर अब जाकर दलीप ने चुप्पी तोड़ी है और इसकी पूरी कहानी बयां की है.
दरअसल, दलीप ताहिल ने फिल्म 'आखिरी रास्ता' में जया प्रदा के साथ काम किया था. इस फिल्म में दलीप और जया के अलावा अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी थे. वहीं, इस फिल्म में दलीप और जया को एक रेप सीन शूट करने के लिए कहा गया था. इस सीन के सामने आने के बाद कई मैग्जीन्स में ऐसी रिपोर्ट्स छपी थी की जया ने शूटिंग के दौरान गुस्से में दलीप को थप्पड़ जड़ दिया था. वहीं, अब जाकर दलीप ने बॉलीवुड हंगामा के साथ बात करते हुए इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.
ये भी पढ़ें- Dilip Kumar की बहन फरीदा की हालत बिगड़ी, मुश्किल वक्त में ननद के साथ खड़ी हैं Saira Banu
दलीप ने बताया कि 'मैं काफी समय से ये पढ़ रहा हूं कि मैंने जया के साथ एक रेप सीन शूट किया था और मैं बेकाबू हो गया था और इसकी वजह से एक्ट्रेस ने मुझे थप्पड़ मारा था. ये मेरे गूगल एलर्ट में आता रहता है. मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मैंने कभी जया प्रदा जी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर ही नहीं किया है. मुझे करना था लेकिन कभी मौका नहीं मिला और ऐसा कोई सीन हुआ ही नहीं था. आज कल ऐसी बातें क्रिएट की जाती हैं जो पहले कभी हुई ही नहीं'.
ये भी पढ़ें- Akshara Singh के साथ लाइव शो में हुई बदसलूकी, गुस्से में शो छोड़कर चली गईं एक्ट्रेस
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Jaya Prada Slapped Dalip Tahil: जया प्रदा ने दलीप ताहिल को मारा था थप्पड़
Jaya Prada ने Dalip Tahil को रेप सीन के दौरान जड़ा था थप्पड़? एक्टर ने अब बताई सच्चाई